AI दुनिया भर के लिए नया संकट लेकर आ रहा है, OpenAI CEO Sam Altman ने कहा

ChatGPT की मालिक कंपनी OpenAI के CEO Sam Altman ने आज अमेरिका में आयोजित Banking regulatory conference कार्यक्रम में जो भाषण दिया है वह USA सहित दुनिया के सभी देशों के नागरिकों और सरकारों के लिए चिंता का बड़ा कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि, AI की नई टेक्नोलॉजी के कारण सभी बैंकों की डिजिटल सिक्योरिटी खतरे में है। 

OpenAI CEO Sam Altman की चेतावनी

OpenAI CEO Sam Altman ने बताया कि, बैंक से बड़ी राशि ट्रांसफर करने के लिए फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस अभी भी जिस प्रकार के ऑथेंटिकेशन को स्वीकार कर रहे हैं। वह ऑथेंटिकेशन सिस्टम अब सुरक्षित नहीं रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी भी बैंक के सिक्योरिटी सिस्टम को बेवकूफ बनाते हुए, उसके खातों तक पहुंच सकता है और बड़ी राशि ट्रांसफर कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमने ऐसी टेक्नोलॉजी जारी नहीं की है लेकिन माफिया और अपराधियों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। वह किसी भी समय हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कोई नियंत्रण नहीं है, लेकिन AI को मिली यही आजादी AI को बिजनेस से बाहर कर देगी। 

OpenAI CEO Sam Altman की चेतावनी केवल अमेरिका के लिए नहीं है बल्कि दुनिया भर के उन सभी देशों के लिए है जहां पर बैंकों द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान की गई है। AI इससे पहले तक किसी भी व्यक्ति के बैंक खाता तक पहुंचाने के लिए अपराधियों को बड़े प्रयास करने पड़ते थे। AI उनका काम चुटकी में कर देगा। खाताधारक को पता भी नहीं चलेगा और उसका बैंक बैलेंस जीरो हो जाएगा। आज से पहले तक इस प्रकार की अपराध कुछ प्रतिशत लोगों के साथ होते थे लेकिन AI पूरी ब्रांच या फिर पूरे बैंक को ही खाली कर सकता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!