भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा आज लोकसभा में स्पष्ट कर दिया गया है कि, आठवां वेतन आयोग के बारे में सरकार की योजना क्या है। अब तक अधिसूचना जारी क्यों नहीं हो पाई है। आठवां वेतन आयोग के लिए अधिसूचना कब तक जारी होगी। आठवीं केंद्रीय वेतन आयोग के लिए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कब की जाएगी और केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को आठवां वेतनमान का लाभ कब से मिलने लगेगा।
Central Government employees news - आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन
लोकसभा के मानसून सत्र में श्री टी. आर. बालू एवं श्री आनंद भदौरिया द्वारा लिखित प्रश्न (लिखित प्रश्न संख्या 150, सोमवार, 21 जुलाई, 2025) किया गया, जिसका उत्तर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय व्यय विभाग द्वारा ड्राफ्ट किया गया एवं वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी द्वारा जारी किया गया -
प्रश्न (क एवं ख) क्या केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन, जिसकी घोषणा जनवरी, 2025 में की गई थी, को अधिसूचित किया गया है; यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो छह महीने बीत जाने के बाद भी इसे गठित न किए जाने के क्या कारण हैं?
उत्तर: (क) एवं (ख): सरकार द्वारा 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) को गठित करने का निर्णय लिया गया है। रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से इनपुट मांगे गए हैं।
प्रश्न (ग): आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कब तक की जाएगी और आयोग के विचारार्थ विषय क्या होंगे?
उत्तर (ग): सरकार द्वारा 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को अधिसूचित कर दिए जाने के बाद 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
प्रश्न (घ) कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए संशोधित वेतनमान कब तक लागू किए जाएंगे?