MP NEWS - पचमढ़ी में सब इंस्पेक्टर ने किया हंगामा, डिप्टी सीएम का भी लिहाज नहीं किया

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग के दौरान सागर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर, वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी के साथ बहस करने लगा। थोड़ी देर में उसने हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। जीपी श्री कैलाश मकवाना ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है। जांच के बाद पता चलेगा किसने क्या गलती की थी। 

दोनों के बीच बहस क्यों हुई

सूत्रों का कहना है कि, सागर जिले का सब इंस्पेक्टर कमल किशोर मोर्य, विदाउट पुलिस कैप ड्यूटी पर था। इस बात को लेकर जब सीनियर ऑफिसर श्री आशुतोष मिश्र (एडिशनल एसपी नर्मदापुरम) ने उसे टोका तो बहस करने लगा। श्री आशुतोष मिश्र ने डांट लगाई तो हंगामा करने लगा। उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने इस घटना का वीडियो कैप्चर कर लिया। मौके पर मौजूद कुछ पुलिस अधिकारियों ने दोनों को एक दूसरे से दूर किया और स्थिति सामान्य हो गई। 

परंतु वीडियो वायरल कर दिया गया। वीडियो के वायरल हो जाने के कारण पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री कैलाश मकवाना ने दोनों को कार्यालय पुलिस महानिदेशक नर्मदापुरम अटैच करने के आदेश दे दिए। डिपार्टमेंट जो इंक्वारी के दौरान पता चलेगा कि, दोनों में से किसने अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण किया है। 

डिप्टी सीएम का भी लिहाज नहीं किया

बता दें कि 15 जून को पचमढ़ी के होटल ग्लेन व्यू के गेट नंबर-1 पर नर्मदापुरम एएसपी आशुतोष मिश्र और सागर जिले के सब इंस्पेक्टर कमल किशोर मौर्य आपस में भिड़ गए थे। दोनों अफसरों को यदि साथी पुलिसकर्मी न छुड़ाते तो ये बहस हाथापाई में तब्दील हो सकती थी। जिस समय दोनों अधिकारियों के बीच में झगड़ा हो रहा था उस समय डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला घटनास्थल पर मौजूद थे। अधिकारियों ने उनका भी लिहाज नहीं किया।

भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

तरीका लिंक
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करें
X (ट्विटर) पर फॉलो करें यहां क्लिक करें

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!