BHOPAL SAMACHAR ROJNAMCHA - अधिकारी के गाल पर चप्पल की सील सहित सप्ताह के बड़े मामले

इस बार नौतपा नहीं तपा। तपती हुई धरा पर पावस की बूंदों ने स्पर्श किया। कहीं बादल गरजे, कहीं बरसे, तो कहीं-कहीं मौसम ने अंगड़ाई ली और धूप के तेवर नरम पड़ गए। बच्चे छप-छप पानी में मस्ती करते दिखे। टिड्डी, झींगुर, जुगनू और मेंढकों ने भी दस्तक दी।

बजरंग दल ने लव जिहादी मोहसिन खान की त्वचा से स्पर्श किया है। रिमझिम-रिमझिम करते भ्रष्टाचार की खबरें भी आईं। उज्जैन में पुलिस मस्ती करती दिखी। रायसेन में विधायक के दो वर्षीय पोते का अपहरण हुआ। अपहरणकर्ता रिश्तेदार ही निकला। रिश्तों से भरोसा टूटा, वहीं, पुलिस ने सत्यमेव जयते की हुंकार भरी। इंदौर के नव दंपती जिंदगी के नए सपने देखने शिलांग गए, उनका आज तक पता नहीं चला। 

तांत्रिक पीठ दतिया में पुलिस तंत्र के अधिकारी आपस में भिड़े , दूसरी तरफ कटनी पुलिस को ख्याति मिली, लेकिन पुलिस कप्तान को रंज नहीं। प्रेम और लट्ठ की दो धाराएं आपस में टकराईं। पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और तहसीलदार के बीच प्रेम विवाद ऐसा छिड़ा कि अनुशासन की चादर तार-तार हो गई। पुलिस ने अहंकार के लट्ठ से नाना, नानी और नाती को पीटा और पत्रकारों को उंगली दिखाई यह बात रास नहीं आई। जो तहसीलदार ज़मीनों के बटान डालते थे, उनकी ज़िंदगी में पुलिस ने लट्ठ से बटान डाल दिया।

मंडला में एक ट्रक ड्राइवर ने परिवहन विभाग के अधिकारी के गाल पर ‘चप्पल की सील’ लगाते हुए भ्रष्टाचार की भूख का नवीन पंजीकरण कर नई नंबर प्लेट जारी कर दी। वहीं सेंधवा चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग की अवैध वसूली बताती है, अधिकारी कर्मचारी खूब खा-पी रहे हैं।

अशोकनगर विधायक के पीए ने स्थानांतरण कराने के लिए तीस हजार पिये , विधायक ने पद से हटाया। 

अंत मे - हमारी संस्कृति में पितृऋण का महत्व है। नौगांव तहसील में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पिता ने अपने पुत्र की रक्षा के लिए रिश्वत की रकम हजम कर पुत्र पर पितृऋण चढ़ा दिया।लोकायुक्त पुलिस देखती रह गई, पेट रिश्वत खोर बन गया। अब सवाल ये नहीं कि रिश्वत किसने ली, सवाल ये है, भ्रष्टाचार का बीज पिता से ही विरासत में संतान को मिल रहा है।
लेखक: हरीश मिश्र, स्वतंत्र पत्रकार हैं। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!