MPPSC NEWS - राज्य सेवा परीक्षा 2023 साक्षात्कार की तारीख एवं कॉल लेटर mppsc.mp.gov.in

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2023 (State Service Exam 2023) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु साक्षात्कार आयोजन संबंधी सूचना जारी कर दी गई है MPPSC द्वारा स्टेट सर्विस एग्जाम 2023 का आयोजन दिनांक 7 जुलाई 2025 से किया जाता है। 

MPPSC SSE 2023 FLASHBACK

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 31/2023/ दिनांक 05.09.2023 एवं शुद्धिपत्रादि के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों हेतु राज्य सेवा परीक्षा-2023 के कुल -229 रिक्तपदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया । राज्य सेवा परीक्षा-2023, मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 11.03.2024 से 16.03.2024 तक किया गया था । मुख्य परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा दिनांक 30.12.2024 को घोषित किया गया है । मुख्य भाग-87 प्रतिशत के आधारपर मुख्य परीक्षा में अर्ह आवेदकों की संख्या-659 एवं प्रावधिक भाग प्रतिशत के आधार पर लिखित परीक्षा में प्रावधिक अर्ह आवेदकों की संख्या-141 है।

MPPSC SSE 2023 INTERVIEW UPDATE

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेन्सी क्षेत्र ,इन्दौर ने दिनांक 15 MAY 2025 पत्र क्रमांक 2633 द्वारा इंटरव्यू के आयोजन की सूचना जारी की है। के अनुसार मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि राज्य सेवा परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों हेतु साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 07.07.2025 से आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है। उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदक साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार दिवस से 21 दिवस पूर्व से डाउनलोड कर सकते हैं। 

MPPSC SSE 2023 INTERVIEW INSTRUCTIONS

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ,उप परीक्षा नियंत्रक,चयन द्वारा साक्षात्कार हेतु अर्ह आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि, साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09.30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें। पदों की अग्रमान्यता प्रस्तुत किए जाने के संबंध में आवेदकों को अलग से विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!