Madhya Pradesh Cabinet Approves Human-Elephant Conflict Management Plan 2023-27
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में संपन्न हुई। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में Human-Elephant Conflict को कम करने और Wild Elephants के प्रबंधन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 सहित कुल 4 वर्षों (2023-24 से 2026-27 तक) के लिए 47 करोड़ 11 लाख 69 हजार रुपये की योजना (क्रमांक 9854) को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।
Funding Details for Elephant Safety and Monitoring in Madhya Pradesh 2023-27
योजना के अंतर्गत Elephant Safety और Monitoring के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में कुल 1 करोड़ 52 लाख 54 हजार रुपये व्यय किए गए। निर्णय के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना के लिए 20 करोड़ रुपये और 2026-27 में 25 करोड़ 59 लाख 15 हजार रुपये का प्रावधान किया गया। इस प्रकार, आगामी 2 वर्षों सहित कुल 4 वर्षों (2023-24 से 2026-27 तक) के लिए योजना का कुल आकार 47 करोड़ 11 लाख 69 हजार रुपये निर्धारित किया गया।
Madhya Pradesh Implements Wildlife Conservation Plan for Elephant Protection
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उन संरक्षित क्षेत्रों में, जहाँ Elephants का आवागमन या उपस्थिति है, तथा संरक्षित क्षेत्रों के बाहर Wild Elephants की Safety और Monitoring, Habitat Management और विकास के लिए योजना तैयार की गई है। Wild Elephants की निगरानी के लिए Control Room स्थापित किया जाएगा, Human-Wildlife Conflict को रोकने के लिए विभिन्न संरचनाएँ बनाई जाएँगी। E-Surveillance की स्थापना और संचालन किया जाएगा। Wildlife Rescue और Rehabilitation के लिए कार्य किए जाएँगे।
Training and Infrastructure for Human-Elephant Conflict Mitigation in Madhya Pradesh
योजना के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्रों में Human-Elephant Conflict से निपटने के लिए ग्रामीणों, वन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को Training प्रदान किया जाएगा। विभिन्न प्रकार की Fencing कार्य किए जाएँगे, जिनमें Solar Fencing भी शामिल है। Human-Elephant Conflict के लिए Rapid Response Team का गठन किया जाएगा और आवश्यक Equipment खरीदे जाएँगे। निगरानी और Tracking के लिए Patrolling Vehicles और Radio Collars खरीदे जाएँगे। साथ ही, Elephant Mitra Dal का गठन किया जाएगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |