मध्य प्रदेश के गुना शहर में हिंसा का वातावरण बढ़ता जा रहा है। शहनाई मैरिज गार्डन में शर्मा परिवार की बारात पर पथराव कर दिया गया। इसके कारण कई लोग घायल हो गए। एक बाराती की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है परंतु एक भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है के मामले की जांच पूरी होने तक हमलावरों के नाम नहीं बताएंगे।
साजिश के तहत मैरिज गार्डन के अंदर अचानक पत्थरबाजी हुई
गुना शहर के शहनाई गार्डन के पास ग्राम बरखेड़ा निवासी शर्मा परिवार की बारात समारोह चल रहा था। मंगलवार देर रात जब शादी समारोह अपने चरम पर था। इसी दौरान कुछ लोगों ने गार्डन के बाहर से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस घटना से शादी में मौजूद बाराती व मेहमान दहशत में आ गए और भगदड़ की स्थिति बन गई। चश्मदीदों के अनुसार पत्थरबाज़ी अचानक शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में कई लोग चोटिल हो गए। शोरगुल और हंगामे के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।
17 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सीपी एस चौहान ने बताया कि फरियादी विशाल कमरईया की रिपोर्ट पर 17 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एक घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि पथराव की इस घटना के पीछे की वजह क्या थी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |