जबलपुर/ जिला जबलपुर के मझौली जनपद के ग्राम डूडी में एक महिला हितग्राही से संबल योजना की राशि दिलाने के एवज में 35 हजार रुपए रिश्वत मांगने वाले सरपंच को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बैंक के सामने से दबोचा है।
जबलपुर में विधवा पेंशन तथा राशन पर्ची के लिए ₹35000 रिश्वत की डिमांड
जानकारी के मुताबिक ग्राम डूडी मझौली जिला जबलपुर निवासी धनिया बाई पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत दी गई थी। शिकायत में आवेदिका धनिया बाई ने बताया कि उसके पति की मृत्यु 2 साल पूर्व हो गई थी। संबल योजना के तहत उसके अकाउंट में दो लाख रुपए आए थे। जबकि जनपद पंचायत मझौली के ग्राम डूडी सरपंच गोपीचंद कोल द्वारा विधवा पेंशन तथा राशन पर्ची बनाने के एवज में महिला से 35 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
शिकायत सत्यापन के उपरांत रिश्वत की पहली किस्त दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सरपंच गोपीचंद को केनरा बैंक के सामने ग्राम धनगंवा में लोकायुक्त ने ट्रेप कर हिरासत में लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । ट्रैप दल में पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एवम् अन्य सदस्य मौजूद था।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |