Business ideas - सिर्फ एक टी-शर्ट, बैकपैक और 5000 की पूंजी से ₹60000 महीने की कमाई

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यदि आपने ठान लिया है कि, किसी की नौकरी नहीं करना, अपना बिजनेस शुरू करना है, तो फिर दुनिया की कोई ताकत आपको बिजनेसमैन बनने से नहीं रोक सकती। चाहे आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पूंजी हो या ना हो। आज का बिजनेस आइडिया बिल्कुल वैसा ही है। यदि पूंजी नहीं भी है तो भी कर सकते हैं और यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पर्याप्त पैसा है तो ₹60000 महीने नहीं, 3 लाख रुपए महीने कमा सकते हैं। 

Best business opportunity ideas for beginners 

भारत में लोग बड़े हाई प्रोफाइल हो गए हैं। करोड़ों लोगों के पास लग्जरी गैजेट्स और मोटर वाहन (SUV, CAR, BIKE) इत्यादि है। लग्जरी चीजों के साथ एक बड़ी प्रॉब्लम यह होती है कि यदि उसमें कोई छोटा सा भी स्क्रेच आ गया तो वह लग्जरी नहीं रह जाती। और भारत में स्क्रैच आना बहुत छोटी-मोटी बात है। स्क्रैच को खत्म करने के लिए  SURFACE COATING प्रोडक्ट्स आते हैं परंतु एक स्क्रैच के हिसाब से यह काफी महंगे होते हैं। जहां एक ग्राम की जरूरत होती है वहां 10 ग्राम खरीदना पड़ता है। यहीं पर एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी बनती है। आप लोगों की इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। 

SURFACE COATING KIT बना लीजिए। सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन मिलते हैं। अधिकतम ₹5000 में पूरी किट तैयार हो जाएगी। आईफोन और स्मार्ट वॉच से लेकर BIKE और SUV तक सभी प्रकार की चीजों से सिर्फ 1 मिनट में स्क्रैच गायब किया जा सकता है। अब आपको एक टी-शर्ट खरीदनी है जिस पर आपका बिजनेस का नाम लिखा होगा। एक बैकपैक चाहिए जिसमें पूरी किट रखी होगी। इसके बाद पूरा बाजार आपका। जहां पर भी हाई प्रोफाइल लोगों का आना-जाना होता है। उनके पास थोड़ा सा समय होता है। बस वहीं पर जाकर खड़े हो जाइए। कुछ समय में को आपको पहचानने लगेंगे। कॉल करके आपकी लोकेशन पूछने लगेंगे। जैसे-जैसे कमाई होने लगे वैसे-वैसे अपनी टीम बना सकते हैं। कुछ लोगों को नौकरी दे सकते हैं।

यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए थोड़ा पैसा है तो थोड़ा बड़ा बिजनेस भी कर सकते हैं। इसमें आप दो तरह की सर्विस शुरू कर सकते हैं:- 
  1. Service Based – जहां आप क्लाइंट्स की वस्तुओं पर कोटिंग करके वापस देते हैं (जैसे पाउडर कोटिंग यूनिट)
  2. Product Based – जहां आप कोटिंग सामग्री (पेंट, पाउडर, वार्निश आदि) बनाकर बेचते हैं। 

Services You Can Offer

  • Powder Coating - मेटल वस्तुओं पर रंगीन पाउडर कोटिंग।
  • Spray Painting - गाड़ियों, मशीनों या दरवाजों पर स्प्रे पेंट।
  • Galvanizing - लोहे पर जिंक की परत।
  • Wood Coating - लकड़ी पर वार्निश, लैमिनेशन।
  • Industrial Coating - भारी मशीनरी या पाइपलाइन पर रासायनिक कोटिंग।

Investment

  • Small Scale - ₹2 – ₹5 लाख
  • Medium Scale ₹5 – ₹20 लाख
  • Large Scale (Factory level) - ₹25 लाख से ऊपर।

पैसा कहां खर्च करेंगे

  1. Spray gun / Powder coating machine
  2. Oven (for powder coating)
  3. Compressor
  4. Raw materials (paints, powders)
  5. Mask, gloves, safety equipment
  6. Workshop space and setup
  7. Electric fittings 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए यह दोनों परिस्थितियों में सबसे बढ़िया बिजनेस आइडिया है। एक बैकपैक के साथ आप अपनी पढ़ाई का पूरा खर्चा निकाल सकते हैं और इस दौरान अपना स्टार्टअप प्लान कर सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में यदि लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाया तो निराश होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ना आपको डिप्रेशन में जाना पड़ेगा और ना ही आपकी फैमिली को किसी प्रकार का स्ट्रेस होगा। कम से कम एक हाथ में सफलता बनी रहेगी। 

Business ideas for women in india 

भारत में लड़कियां और महिलाओं के लिए यह एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। इसमें आपको शाम के समय 4 घंटे व्यस्त रहना है। शेष पूरा समय आप अपनी फैमिली के लिए दे सकते हैं। भारत में महिलाओं के प्रति आदर और सहयोग की भावना बन गई है। आप चाहे तो एक कैनोपी लगा सकते हैं। इसके कारण स्टैंडर्ड बढ़ जाएगा। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। Medium Scale से शुरुआत कर सकते हैं। सारा काम स्टाफ कर देगा। आपको केवल इन्वेस्टमेंट करना है और मैनेजमेंट देखना है। सोशल मीडिया मार्केटिंग और आपका बिजनेस को बढ़ाने में आपकी टीम आपकी मदद कर देगी। कुछ फैमिली मेंबर्स का भी सपोर्ट मिल जाएगा। उनका रोजगार मिल जाएगा और आपका बिजनेस बन जाएगा। 

Profitable business ideas in india 

सिंगल स्क्रैच की बात करें तो उस पर अधिकतम ₹5 का खर्चा आता है जबकि आप किसी भी बड़े शहर में जाकर चेक कर लीजिए 199 रुपए से कम चार्ज नहीं करते। यानी एक स्क्रैच को गायब करने पर 194 रुपए प्रॉफिट होता है। कैलकुलेट करके देखिए एक दिन में कितने स्क्रैच पर काम किया जा सकता है। यदि बड़े स्केल की बात करते हैं तो 30% से लेकर 60% तक नेट प्रॉफिट मार्जिन होता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!