Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
बिजनेस करने के लिए पैसों से ज्यादा बुद्धि का investment करना पड़ता है। यदि 5 साल की रणनीति बनाकर काम करेंगे, तो सिर्फ ढाई लाख रुपये के investment में 5 साल बाद लगभग एक करोड़ रुपये की सालाना कमाई कर सकेंगे। आज हम आपको एक बार फिर ऐसी ही business strategy के बारे में बताने जा रहे हैं।
Best business opportunity ideas for beginners
यह एक ऐसा business है, जिसे भारत में लाखों लोग कर रहे हैं और पैसा भी कमा रहे हैं, लेकिन उनकी सालाना कमाई में कोई खास वृद्धि नहीं होती। जबकि उनका investment काफी ज्यादा होता है। हम सबसे कम investment से शुरू करेंगे। अपने आसपास ऐसे गांव की तलाश करेंगे, जहां की जमीन अच्छी हो। दोमट मिट्टी मिल जाए, तो सबसे अच्छी बात है; नहीं तो Sandy Loam और Clayey Loam से भी बढ़िया काम हो जाएगा। Clay Soil में भी गुंजाइश है, लेकिन यदि बहुत अधिक रेतीली, Alkaline, या Highly Acidic मिट्टी है, तो यह business नहीं हो पाएगा। इसलिए गांव का चुनाव सोच-समझकर करना है। लोग नौकरी के लिए अपने शहर से बाहर चले जाते हैं। अपन बिजनेस के लिए गांव तक अप डाउन तो कर ही सकते हैं।
अब गांव के बड़े किसानों से मिलना है और सिर्फ तीन एकड़ जमीन partnership (कुछ गांवों में इसे बटाई भी कहते हैं) की शर्त पर लेनी है। यहां पर Mulberry Cultivation करनी है। ज्यादातर किसान परंपरागत खेती करते हैं। उनका अपना mindset होता है। वे अपने खरीदे हुए खेत पर ही खेती करना पसंद करते हैं। हम अंबानी और अडानी का पैटर्न यूज करेंगे। खेत के छोटे-से टुकड़े को किराए पर लेंगे।
Mulberry Cultivation में बड़ा मुनाफा है। सबसे खास बात यह है कि Mulberry Cultivation के लिए 15 साल में सिर्फ एक बार बुवाई करनी पड़ती है। फिर हर साल चार बार कटाई कर सकते हैं।Mulberry से silk बनाया जाता है। इसलिए Mulberry काफी मूल्यवान होता है। Mulberry कृषि उपज मंडी में नहीं बिकता, सरकार से समर्थन मूल्य नहीं मिलता, इसलिए किसान Mulberry Cultivation नहीं करते। हमें खेती नहीं, business करना है, इसलिए हम Mulberry Cultivation जरूर कर सकते हैं। सरकार का Sericulture Department, Mulberry Cultivation को काफी सपोर्ट करता है। फ्री में training देता है, फ्री में पौधे देता है, और cocoon purchase की सुविधा भी प्रदान करता है। एक business के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए।
पहले साल 3 एकड़, दूसरे साल 6 एकड़, तीसरे साल 12 एकड़, चौथे साल 24 एकड़, और पांचवें साल 48 एकड़ में Mulberry Cultivation करने का target सेट करना है। 5 साल में आपकी सफलता को देखकर आसपास के दूसरे किसान भी अपने खेत के एक हिस्से में Mulberry Cultivation करने लग जाएंगे। यहां से आपका असली business शुरू होगा। अपनी company बना लीजिए। किसानों के बच्चों को Sericulture Department की तरफ से silk production training दिलवाएं। अब तक Mulberry Cultivation से आपकी अच्छी-खासी कमाई शुरू हो चुकी होगी, लेकिन silk plant लगाने के लिए सरकार की तरफ से बिना गारंटर का loan मिलता है। Interest subsidy भी मिल जाती है। फिर अपना पैसा लगाने की क्या जरूरत है।
इस प्रकार आप silk industry के बड़े कारोबारी हो जाएंगे। बताने की जरूरत नहीं है, 5 साल पूरे होते-होते आप बहुत सारी जमीन भी खरीद लेंगे। बच्चों को employment मिल जाएगा, आपका business चल निकलेगा, और आपकी success story सुनाई जाएगी। सिर्फ 5 साल में आप बेरोजगारी से निकलकर कारोबारी बन चुके होंगे।
best new unique business ideas in hindi for students
College students और competitive exam aspirants आज से ही काम शुरू कर सकते हैं। सबसे पहले Sericulture Department से संपर्क कीजिए और फ्री training का लाभ उठाइए। इस training से knowledge के साथ confidence भी आएगा। Training पूरी होते ही तीन एकड़ जमीन किसी बड़े किसान से साझेदारी पर लीजिए और आपका business शुरू। इधर पढ़ाई और उधर कमाई, दोनों एक साथ चलेंगे। जब तक पढ़ाई पूरी होगी, तब तक अच्छी-खासी कमाई शुरू हो चुकी होगी।
Retired government employees
के लिए यह बेहद फायदेमंद business investment हो सकता है। यदि आप Mulberry Cultivation के बारे में जानते हैं, तो 5 साल वाले फॉर्मूले को तोड़कर भी अपना business शुरू कर सकते हैं। पहले ही साल में 50 एकड़ जमीन partnership पर लीजिए और खेती शुरू कर दीजिए। Investment पर इतना बढ़िया return, multinational company की dealership में भी नहीं मिलता।
Business ideas for women in india
महिलाओं के बारे में तो क्या ही कहें। इस business idea की प्रेरणा ही महिलाएं हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 750 महिलाएं मिलकर company चला रही हैं। एक company जो stock market में लिस्ट नहीं हुई है, लेकिन उसके shareholders की संख्या 750 महिलाएं हैं। सभी काम करती हैं, खेती करती हैं, और silk भी बनाती हैं। मध्य प्रदेश सरकार इन महिलाओं की success story बड़े गर्व से सुनाती है।
Business ideas for retired employees in india
Retired government employees के लिए यह बेहद फायदेमंद business investment हो सकता है। यदि आप Mulberry Cultivation के बारे में जानते हैं, तो 5 साल वाले फॉर्मूले को तोड़कर भी अपना business शुरू कर सकते हैं। पहले ही साल में 50 एकड़ जमीन partnership पर लीजिए और खेती शुरू कर दीजिए। Investment पर इतना बढ़िया return, multinational company की dealership में भी नहीं मिलता।
Profitable business ideas in india
Mulberry Cultivation में गजब का profit है। एक एकड़ में सिर्फ ₹80,000 का investment होता है और बदले में लगभग ₹3,00,000 का net profit हो जाता है। इसलिए हमने 5 साल का फॉर्मूला बनाया है। पहले साल 3 एकड़ जमीन, ढाई लाख का investment, 9 लाख का profit, इसमें से चार लाख खेत के मालिक को देंगे और 5 लाख रुपये अपने। अब हर साल अपना investment डबल करते जाइए। आपका net profit भी डबल होता जाएगा। 5 साल बाद आपकी कमाई 5 लाख सालाना से बढ़कर 80 लाख सालाना हो जाएगी। इसके बाद silk production से जो कमाई होगी, उसे extra profit मानें। यही extra profit वापस invest करने पर आपका net profit हर साल बढ़ता चला जाएगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |