Upcoming IPO - सिर्फ ₹15000 में 2000 करोड़ की कंपनी में साझेदारी का मौका, Long Term Investment

बड़े दिनों बाद भारत के शेयर बाजार में एक ऐसी कंपनी ने सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है जिसमें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट, या फिर कह सकते हैं की लाइफ टाइम इन्वेस्टमेंट के लिए विचार किया जा सकता है। सिर्फ ₹15000 में 2000 करोड़ की इस कंपनी की शुरुआती दिनों में साझेदारी खरीदी जा सकती है। 

About Aegis Vopak Terminals Limited 

कंपनी की स्थापना सन 2013 में हुई। Aegis Logistics Limited, Huron Holdings Limited, Trans Asia Petroleum INC, Asia Infrastructure Investment Limited, Vopak India B.V., and Koninklijke Vopak N.V. इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस वलसाड गुजरात में है। यह एक ऐसी कंपनी है जो LPG (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) एवं इस प्रकार के अन्य मूल्यवान तरल पदार्थों  के लिए स्टोरेज टर्मिनल्स का संचालन करती है। जैसे अन्य उत्पादों के लिए वेयरहाउस अथवा कोल्ड स्टोरेज होते हैं बिल्कुल वैसे ही। आप यह भी कह सकते हैं कि कंपनी रसोई गैस के वेयरहाउस संचालित करती है। 

हालांकि कंपनी के स्टोरेज टर्मिनल्स में वनस्पति तेल, स्नेहक, रसायन, और प्रोपेन व ब्यूटेन को भी स्टोरेज किया जाता है। 30 जून, 2024 तक, AVTL कुल 1.50 मिलियन क्यूबिक मीटर तरल उत्पादों के लिए भंडारण क्षमता और LPG के लिए 70,800 मीट्रिक टन (MT) का प्रबंधन कर रही थी। कंपनी के बिजनेस के मुख्य रूप से दो डिवीजन है:- 
Gas Terminal Division – जिसमें LPG, प्रोपेन और ब्यूटेन इत्यादि गैसों का भंडारण किया जाता है।
Liquid Terminal Division – जिसमें पेट्रोलियम, रसायन, और वनस्पति तेल इत्यादि मूल्यवान लिक्विड का स्टोरेज किया जाता है। 

कंपनी 30 से ज्यादा टाइप के केमिकल्स और 10 से ज्यादा टाइप के खाने-पीने और नॉन-खाने वाले तेलों का मैनेजमेंट करती है। ये कंपनी इंडिया के पांच बड़े पोर्ट्स पर दो LPG स्टोरेज टर्मिनल्स और 16 लिक्विड स्टोरेज टर्मिनल्स को ऑपरेट करती है। ये टर्मिनल्स समुद्री शिपिंग, इम्पोर्ट, और एक्सपोर्ट का काम संभालते हैं। टर्मिनल्स पश्चिम बंगाल के हल्दिया (“हल्दिया टर्मिनल”), केरल के कोच्चि (“कोच्चि टर्मिनल”), कर्नाटक के मंगलौर (“मंगलौर टर्मिनल”), गुजरात के पिपावाव (“पिपावाव टर्मिनल”), और गुजरात के कांडला (“कांडला टर्मिनल”) पोर्ट्स पर हैं, जिनकी टोटल स्टोरेज कैपेसिटी करीब 1.50 मिलियन क्यूबिक मीटर लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए और LPG के लिए 70,800 MT फिक्स्ड कैपेसिटी है।

Aegis Vopak Terminals Limited Financial Review 

इस कंपनी के Assets में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है 2022 में कंपनी के पास सिर्फ 102.56 करोड़ के असेट्स थे और 31 दिसंबर 2024 को कंपनी के पास 5,855.60 करोड़ के असेट्स है। कंपनी की स्थापना 2013 में हुई है और सन 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 00 था। फिर 2023 में अचानक 355.99 करोड़ हो गया। 31 मार्च 2024 को 570.12 करोड़ बताया गया है। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स की कहानी भी ऐसी ही है 31 मार्च 2023 तक कंपनी घाटे में चल रही थी। 31 मार्च 2024 को अचानक कंपनी ने बताया कि उसे 86.54 करोड़ का मुनाफा हुआ है। कंपनी के लोन और उधारी वाले नंबर देखने पर पता चलता है कि, जब से कंपनी ने कर्जा लेकर घी पीना शुरू किया है तब से कंपनी बड़ी होने लगी है। यानी 2013 से 2022 तक कंपनी ने कुछ खास नहीं किया। मालिकों ने सिर्फ इतना सीखा कि, उन्होंने बड़ा काम पकड़ लिया है और उनके पास पैसा कम है। बिना पैसे के धंधा नहीं हो सकता। और 2022 से 2024 तक यह सीख के बाजार से उधारी और बैंक से लोन लेकर इतना बड़ा कारोबार नहीं कर सकते। इसलिए सार्वजनिक प्रस्ताव आ गया है। 

Aegis Vopak Terminals IPO 

  • IPO Open Date - Mon, May 26, 2025
  • IPO Close Date - Wed, May 28, 2025
  • Tentative Allotment - Thu, May 29, 2025
  • Initiation of Refunds - Fri, May 30, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Fri, May 30, 2025
  • Tentative Listing Date - Mon, Jun 2, 2025

Aegis Vopak Terminals - Investment, GMP

  • Face Value - ₹10 per share
  • Issue Price Band - ₹223 to ₹235 per share
  • Lot Size - 63 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,805
  • Maximum investment - ₹1,92,465

Aegis Vopak IPO Apply or Not 

कंपनी के फाइनेंशियल कहते हैं कि कंपनी ने जितना बताया है उतना काफी नहीं है। इसके बारे में और भी अधिक जानना जरूरी है। यह जानना जरूरी है कि क्या बात हुई थी जो 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 00 हो गया था। 2022 से पहले कंपनी में क्या चल रहा था। यह जानना जरूरी है क्योंकि पिछले 2 साल में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। एक और एक बात अच्छी है कि, यह पूरी Initial public offering फ्रेश है। यानी आपका एक-एक पैसा कंपनी के कारोबार में लगेगा। कंपनी अपनी उधारी और बैंक लोन चुका देगी। कुछ पैसा मंगलौर वाले LPG terminal में लगा दिया जाएगा। यानी एक तरफ खर्चा कम होगा दूसरी तरफ कमाई बढ़ेगी। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!