पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र की सोनागिरी सहित अन्य कॉलोनियों में रहवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने अधिकारियों को एक निश्चित समय-सीमा में समाधान करने के निर्देश दिए। स्थानीय रहवासियों ने सड़कों के निर्माण, sewage network के सुधार सहित अन्य आवश्यक मांगों के संबंध में राज्यमंत्री श्रीमती गौर का ध्यान आकर्षित किया।
Krishna Gaur Inspects Deendayal Rasoi and PMAY Housing Projects in Sonagiri
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि जरूरतमंदों की थाली में स्वाद, सम्मान और संपूर्ण पोषण बना रहे, इसी भावना से वह दीनदयाल रसोई घर, सोनागिरी का निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, सफाई और संचालन संबंधी दिशा-निर्देश दिए। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अयोध्या बायपास स्थित Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर housing allocation सुनिश्चित किया जाए, जिससे योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर मिल सके।
Krishna Gaur Resolves Sewage and Electricity Issues in Ayodhya Extension Lake City
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अयोध्या एक्सटेंशन Lake City में भ्रमण कर नागरिकों से भेंट की। क्षेत्र में अवैध electricity connection, sewage network की समस्याओं को लोगों ने बताया, जिनके निराकरण के लिए उन्होंने त्वरित निर्देश दिए। अयोध्या एक्सटेंशन Housing Board एवं अयोध्या एक्सटेंशन C-Sector के रहवासियों से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। पेयजल pipeline में leakage की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। यहां के रहवासियों ने park की fencing और सौंदर्यीकरण की मांग की, साथ ही महिलाओं ने रात के समय police patrolling न होने की शिकायत की। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को समय-समय पर police patrolling और अपराध रोकने के निर्देश दिए।
Krishna Gaur Orders Park Fencing and High Tension Line Relocation in Basant Kunj
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने बसंत कुंज में park की fencing और garden की सफाई के निर्देश दिए। आजाद नगर, अमृत कुंज के रहवासियों ने बताया कि high tension line घरों के ऊपर से गुजर रही है, जिससे हादसे होते हैं। नागरिकों ने इसे शिफ्ट करने की मांग की। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अधिकारियों को cover conductor लगाकर high tension line को घरों से दूर करने के निर्देश दिए और सर्वे कर आगे की कार्यवाही करने को कहा। BHEL Nagar Colony, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी और आनंद नगर के रहवासियों ने नाली निर्माण, सफाई न होने और एक ही transformer से कई कॉलोनियों में electricity supply की समस्या से अवगत कराया। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Krishna Gaur Engages with Local Leaders and Residents in Govindpura Constituency
पार्षद श्रीमती छाया ठाकुर, श्रीमती ममता विश्वकर्मा, श्री संतोष ग्वाल, श्री प्रतीक पाराशर, श्री मनोज विश्वकर्मा, श्री बृजेश व्यास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी, कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों के अधिकारी भ्रमण के दौरान उपस्थित थे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |