भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की घोषणाएं पढ़िए - Hindi News

ग्वालियर जिले में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियाँ की जा रही हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस, और अन्य विभागों के अधिकारियों ने DRDE (Defence Research and Development Establishment) में chemical और biological हथियारों से बचने व दूसरों को बचाने की तकनीकें सीखीं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, और DRDE के निदेशक डॉ. मनमोहन परीडा की उपस्थिति में आयोजित प्रशिक्षण में DRDE के वैज्ञानिकों ने विभिन्न chemical और biological agents से बचने के उपाय बताए। यह प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ। प्रशिक्षण के बाद अधिकारियों ने chemical और biological हमलों से बचाव के लिए उपयोगी kits और equipment की प्रदर्शनी देखी।  

Chemical and Biological Attack Safety Tips from DRDE Training  

प्रशिक्षण में बताया गया कि chemical या biological हमले की स्थिति में मुंह पर गीला रूमाल या कपड़ा बांधकर हवा की विपरीत दिशा में निकलना चाहिए। सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर साबुन से अच्छी तरह मुंह-हाथ धोकर नहाना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी या राख से शरीर की सफाई भी प्रभावी है। प्रशिक्षण में nuclear radioactive, biological, और chemical variants के प्रकार और उनके प्रभाव को कम करने के उपायों पर चर्चा हुई।  

DRDE Scientist Explains Chemical Variants and Symptoms  

DRDE की वैज्ञानिक डॉ. मनीषा साठे ने विभिन्न chemical variants के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरीर पर अलग-अलग chemicals के लक्षण कैसे दिखाई देते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है। डॉ. साठे ने बताया कि chemicals पाउडर, गैस, या aerosol form में हो सकते हैं।  
व्याकरण सुधार:  
"कौन से कैमिकल के किस प्रकार के" को "अलग-अलग chemicals के" से बदला, जो स्पष्ट और SEO-friendly है।  
"फॉर्म" को "form" लिखा, जो अंग्रेजी में मानक है।

Biological Variants and Safety Measures by DRDE Scientist  

DRDE के वैज्ञानिक डॉ. रामकुमार धाकड़ ने विभिन्न biological variants पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि chemical या biological variant का आभास होने पर मुंह पर गीला कपड़ा बांधकर तुरंत हवा की विपरीत दिशा में निकलना चाहिए। बहुत कम मात्रा में भी chemical और biological variants भारी क्षति पहुंचा सकते हैं। बिना proper kit (कपड़े) पहने affected area में नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित रहकर ही दूसरों की रक्षा कर सकते हैं।  

Gwalior Officials Attend DRDE Chemical and Biological Training  

प्रशिक्षण के दौरान एडीएम श्री टी.एन. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी, श्री निरंजन शर्मा, श्री गजेंद्र वर्धमान, जिले के सभी SDM, SDOP, CSP, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!