मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हजारों प्रोडक्ट्स सिर्फ 10 मिनट में आपकी एड्रेस पर डिलीवरी करने वाली कंपनी Blinkit के डिलीवरी बैग के माध्यम से शराब की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। भोपाल में एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग ली जाती है। डिलीवरी के लिए Blinkit के बैग का इस्तेमाल किया जाता था ताकि पुलिस को पता भी नहीं चले।
करोंद क्षेत्र में Blinkit का फर्जी वेयरहाउस मिला
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि करोंद स्थित शिवनगर निवासी संतोष अग्रवाल के घर से अलग-अलग ब्रान्ड की 31 पेटी शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत 3.70 लाख रुपए है। शराब जब्त करने के बाद मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वृत प्रभारी अधिकारी चंदरसिंह ने प्रकरण बनाया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी संतोष ने पूछताछ में बताया कि वह Blinkit के बैग में शराब की होम डिलीवरी करता था। ये बैग अलग-अलग साइज के होते हैं। शराब का पेमेंट भी ऑनलाइन एप के जरिए ही लेता था। उसके कब्जे से 2 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
मोबाइल एप संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं
भोपाल पुलिस ने एक बार फिर मामला तो दर्ज किया परंतु असली अपराधी को छुपा लिया। इस मामले में केवल डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ना तो मोबाइल एप्लीकेशन का नाम बताया है और ना ही मोबाइल एप्लीकेशन के संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तो यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि, भोपाल में शराब की ऑनलाइन बुकिंग Blinkit के मोबाइल ऐप से हो रही थी या नहीं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |