NEET 2025 एग्जाम का आयोजन दिनांक 04 MAY 2025 को किया जाना है यानी की NEET EXAM में अब मात्र कुछ ही दिनों का समय बचा है, जिसमें कि अब आपको पढ़ाई से ज्यादा फोकस अपने ओएमआर शीट भरने पर करना चाहिए क्योंकि अक्सर ऑफलाइन एग्जाम में सिलेक्शन ना होने का कारण ओएमआर शीट ही होती है। जिसका पता काफी बाद में चलता है। ओएमआर शीट की एक गलती आपका सिलेक्शन रोक सकती है इसलिए बेहतर है कि अब आपकोअपना सारा फोकस ओएमआर शीट को सही से भरने में ही लगाना चाहिए ए क्योंकि ऑनलाइन EXAM के जमाने में ऑफलाइन एग्जाम में ओएमआर शीट को भरना काफी मुश्किल काम होता है।
How To Practice OMR Sheet Filling - ओएमआर शीट भरने का अभ्यास कैसे करें
अब एग्जाम में थोड़े ही ही दिन ही बचे हैं तो आप मार्केट से खाली ओएमआर शीट खरीद लें या इसी न्यूज़ में दिए गए ओएमआर शीट का Print out निकलवाकर कॉपी करा लें एवं और आखिरी के बचे हुए कम से कम 03 दिन में रोज एग्जाम वाले समय पर ही(यानी दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक)ओएमआर शीट भरने की प्रैक्टिस करें। आप पुराने पेपर्स को सामने रखकर कर सकते हैं। मतलब आपको अपने घर में ही बिल्कुल एग्जाम जैसा माहौल बनाना है और पेपर सॉल्व करना है और ओएमआर शीट फिल करना है। जिस जिससे कि एग्जाम के समय एग्जाम एंजायटी से बच सकेंगे क्योंकि आपको बस यही काम एग्जाम हॉल में जाकर करना है।
NEET OMR Sheet 2025 PDF DOWNLOAD
ओएमआर शीट में प्रैक्टिस के लिए आप अपना नाम,पिता का नाम(एडमिट कार्ड आने के बाद अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे -रोल नंबर, एग्जामिनेशन सेंटर नंबर) आदि को पहले ही अच्छी तरह से तीन चार बार भरकर प्रेक्टिस करें जिससे कि एग्जाम में कोई गलती ना हो जितने भी एक्सपेरिमेंट करने हैं आप घर में ही कर ले NEET OMR Sheet Download करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
NEET EXANM 2025 TIME MANAGEMENT TIPS & TRICKS FOR OMR SHEET
1.NEET एग्जाम में आपको 3 घंटे का टाइम मिलेगा परंतु आप इसे सिर्फ 2:30 घंटा मानकर ही चले क्योंकि आधा घंटा आपकी फॉर्मेलिटी में चला जाएगा।
2.यानी आपको 180 QUESTIONS को लगभग 150 MINUTES में ही आपको क्वेश्चन पढ़ना है, समझना है और ओएमआर शीट में उसका सर्कल DARK करना है।
3.जो कि बिना टाइमर लगे नहीं हो सकेगा इसलिए बेहतर है कि आप घर में ही NEET का ऑफलाइन पेपर अपने हाथ में लेकर और ओएमआर शीट को भरने की प्रेक्टिस करें क्योंकि ऑनलाइन एग्जाम में तो सिर्फ आपको क्वेश्चन पढ़कर, आंसर क्लिक करना होता है परंतु ऑफलाइन एग्जाम में सर्किल DARK करने का भी एक्स्ट्रा 15 सेकंड आपको चाहिए जो कि आपको इन्हीं 150 मिनिट्स में से चुराना पड़ेगा।
4.NEET एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती इसलिए आपको केवल उन्हीं क्वेश्चंस को सॉल्व करना है जिनके लिए आप 100% SURE है।
5.यदि एक साथ पूरे 180 क्वेश्चन सॉल्व करने के बाद ओएमआर शीट भरना शुरू करेंगे तो आपके ऊपर एक अननेसेसरी प्रेशर क्रिएट हो जाएगा।
7.इसलिए बेहतर होगा कि 10-10 या 20-20 या 30-30 के सेट में क्वेश्चन सॉल्व करते चलें और ओएमआर शीट भी साथ ही भरते चलें। जिससे गलती होने की संभावना कम होगी।
8.ओएमआर शीट एक WEAPON की तरह है, यदि आप उसे WISELY USE करेंगे तो आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे और यदि आप OMR SHEET से डर जाएंगे या उसे सही तरह से नहीं भरेंगे तो आपका एग्जाम में डिसक्वालीफाई होना तय है। तो एग्जाम क्वालीफाई होना और डिसक्वालीफाई होना दोनों आपके ही हाथ में है जो की है "OMR SHEET" THE WAY TO SUCCESS
9.NTA की वेबसाइट को रेगुलरली चेक करते रहें जिससे किसी भी तरीके का अपडेट आपसे मिस ना हो।
10.NEET EXAM में दिए जाने वाले सभी इंस्ट्रक्शंस को सिंसेरली फॉलो करें क्योंकि आपकी छोटी सी भी गलती आपका सिलेक्शन रोक सकती है।
"BEST OF LUCK" FOR YOUR NEET EXAM
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |