BHOPAL NEWS - लघु उद्योग भारती के 32वें स्थापना दिवस पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश इकाई द्वारा अपने 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्लोबल स्किल पार्क, भोपाल में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा विकसित “LEAP” (Learning, Empowerment, Assistance, Progress) ई-पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया, जो देशभर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों के लिए एक डिजिटल क्रांति के रूप में कार्य करेगा।

MSME नीति का व्यापक प्रस्तुतीकरण

कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालन कर रहे श्री अरुण सोनी एवं श्रीमती सोनल श्रीवास्तव द्वारा जम्मू पहलगांव में हुई निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या पर दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके उपरांत ग्लोबल स्किल पार्क के निदेशक श्री नीरज सहाय ने पार्क की कार्यप्रणाली, उद्देश्य एवं युवाओं के कौशल विकास में उसकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गयी। MSME विभाग की विशेष टीम द्वारा नवीन MSME नीति का व्यापक प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उद्यमिता को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की योजनाओं, ऋण सहायता, प्रशिक्षण, बाजार उपलब्धता और तकनीकी सहयोग जैसे विषयों को प्रभावी रूप से समझाया गया।

LEAP पोर्टल का डिजिटल लोकार्पण

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री अतीत अग्रवाल द्वारा “LEAP” ई-पोर्टल की रूपरेखा एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल उद्यमियों को प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन, नेटवर्किंग एवं परामर्श सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराएगा।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था राज्य के MSME मंत्री मा. चैतन्य काश्यप, कौशल विकास मंत्री मा. गौतम टेटवाल   द्वारा “LEAP” पोर्टल का डिजिटल लोकार्पण। उनके साथ  संगठन के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री ताराचंद्र गोयल सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान संगठन की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्षों एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थे:
  1. श्री जितेंद्र गुप्ता (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) 2017-2019
  2. डॉ. अजय नारंग (2001-2007)
  3. श्री उल्लास वैद्य (2007-2013)
  4. डॉ. नेमीचंद जैन (2013-2017)
  5. श्री समीर मुंद्रा (2017-2019)
  6. श्री महेश गुप्ता (2019-2023) 

भोपाल इकाई के अध्यक्ष श्री विनोद नायर ने स्वागत उद्बोधन में संगठन के प्रयासों को रेखांकित किया। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा ने म.प्र. में संगठन की यात्रा एवं प्रदेश की उपलब्धियां के बारे में जानकारी प्रदान करी तथा श्री ताराचंद्र गोयल ने लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर विकास पर प्रकाश डाला।

मंत्रियों का मार्गदर्शन

मा. गौतम टेटवाल ने कौशल विकास योजनाओं पर जानकारी दी, वहीं मा. चैतन्य काश्यप ने MSME क्षेत्र को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह बताया कि लघु उद्योग भारती निरंतर सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के प्रति संवेदनाओं के साथ कार्य कर रहा है और सरकार के साथ मिलकर किस दिशा में सहयोग प्रदान कर रहा है आज पूरे भारतवर्ष में मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पर 31 मार्च 2025 तक का पूंजी अनुदान उद्यमियों को DBT के माध्यम से दिया जा चुका है यह अपने आप में एक बड़ी सफलता है आज लघु उद्योग भारती द्वारा जी ई मार्ट पोर्टल का प्रारंभ किया जा रहा है वह निश्चित रूप से आने वाले समय में छोटे उद्यमियों के लिए एक नई क्रांति लेगा और उन्हें न केवल भारत का अभी तो भारत के बाहर का भी मार्केट उपलब्ध करायगा.   लघु उद्योग भारती  प्रदेश के औद्योगिक विकास में एक मजबूत स्तंभ बताते हुए संगठन की सराहना की।

समापन

कार्यक्रम के अंत में लघु उद्योग भारती महिला इकाई, भोपाल की सचिव श्रीमती रश्मि गुर्जर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन में संपूर्ण मध्य प्रदेश से 800 से प्रबुद्धजनों के साथ अधिक महिला एवं पुरुष उद्यमियों की उपस्थिति रही। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए उद्यमियों द्वारा करोड़ों रुपए का पूंजी निवेश के प्रस्ताव मंच से एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप जी को सौंप गए। यह आयोजन न केवल एक तकनीकी पहल का शुभारंभ था, बल्कि यह प्रदेश के लघु उद्योग जगत की शक्ति, आत्मनिर्भरता और संगठनात्मक एकता का भी प्रतीक बन गया। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!