काहे का स्वतंत्र भारत है, तुम्हें बताता हूं क्या स्वतंत्रत है। इन शब्दों के साथ विधायक ने फोन डिस्कनेक्ट किया और थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति के दरवाजे पर पुलिस थी। उसने विधायक पर सवाल उठाया था। पुलिस ने कहा कि उसने शांति भंग कर दी है। इसलिए उस हिरासत में लिया जाता है। शायद शांति को खतरा रहा होगा इसलिए उसे जेल भेज दिया गया। यह मामला मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की कालापीपल विधानसभा का है।
SHAJAPUR NEWS - विधायक से सवाल पूछना, शांति भंग का अपराध
विधायक का नाम श्री घनश्याम चंद्रवंशी है। युवक का नाम श्री हरिओम पटेल निवासी तिलावद गांव है। श्री हरिओम पटेल ने सोशल मीडिया पर अपने विधायक पर विकास नहीं करने का आरोप लगा दिया था। इसके बाद विधायक महोदय का डायरेक्ट कॉल आया। श्री हरिओम पटेल ने बातचीत को रिकॉर्ड किया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया है।
- विधायकः तुम्हें क्या तकलीफ है, बताओ।
- हरिओमः तकलीफ के अलावा आपने क्या दिया।
- विधायकः पहले पता करो।
- हरिओमः गांव में कोई काम नहीं हुआ।
- विधायकः पोस्ट हटाओ।
- हरिओमः पोस्ट नहीं हटाऊंगा।
- विधायकः नेतागिरी मत करना मेरे से। 25 लाख और 10 लाख का टीन शेड दिया, क्या तुम्हारे यहां पूरा खजाना दे दूं।
- हरिओमः अभी काम चालू नहीं हुआ।
- विधायकः छड़ी घुमाकर कर दूं। अक्ल वक्ल है कि नहीं, पता नहीं सरकार का काम कैसे होता है।
- हरिओमः तुम बोल कैसे रहे हो।
- विधायकः तुमने कैसे लिख दिया।
- हरिओमः स्वतंत्र भारत है।
- विधायकः काहे का स्वतंत्र है।
- विधायकः तुम्हें बताता हूं क्या स्वतंत्र है।
पुलिस इंस्पेक्टर का स्टेटमेंट
अवंतिपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी ने बताया विधायक के संबंध में हरिओम पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट की थी, उस पोस्ट को लेकर तीन भाजपा कार्यकर्ता उनसे चर्चा के लिए गए और बताया गांव में विकास कार्य हो रहा है, ऐसी पोस्ट क्यों की। इस बात पर हरिओम ने उनके साथ गाली-गलौज की। तिलावद चौकी को गाली-गलौज का आवेदन मिला था। जिस पर अवंतिपुर बड़ोदिया थाने में धारा 170 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कालापीपल के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। हरिओम पर पहले से भी तीन मामले दर्ज हैं। हरिओम ने भी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच की जा रही है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |