हाल ही में कटनी की एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह शराब पीता हुआ और एक बच्चे को शराब पीने के लिए प्रेरित करता हुआ स्पष्ट दिखाई दिया था। लेकिन कटनी कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में शराब की बोतल, कोल्ड ड्रिंक हो गई है। बताया गया है कि वह शराब नहीं बल्कि कोल्ड ड्रिंक थी। टीम ने कुछ बच्चों और उनके पैरेंट्स के बयान दर्ज कर लिए हैं। सब ने कहा कि शिक्षक बहुत अच्छे हैं। ना खुद शराब पीते हैं और ना किसी को पिलाते हैं।
छुट्टी के दिन बयान दर्ज किए गए ताकि सबको पता ना चल पाए
कटनी जिले में शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती खिरहनी के शिक्षक द्वारा बच्चों को बैठाकर शराब पिलाने व शराब पीने के लिए प्रेरित करने के मामले में तथ्यात्मक जांच के लिए रविवार को कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल स्कूल पहुंचा। छुट्टी के दिन कुछ बच्चों और अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया और जांच टीम द्वारा उनके बयान दर्ज किए गए। यहां उल्लेख करना जरूरी है की जांच टीम द्वारा कोई सार्वजनिक सूचना नहीं दी गई। जांच टीम और आरोपी शिक्षक द्वारा जिसको चाहा उसी को बुलाया गया। सबको पता ही नहीं था कि आज बयान दर्ज हो रहे हैं।
बोतल में शराब नहीं कोल्ड ड्रिंक थी
बताया जा रहा है कि दोषी शिक्षक द्वारा बच्चों को शराब पिलाने से इंकार करते हुए कोल्डड्रिंक पिलाने की बात कही गई है। कहा गया है कि पानी की तरह नजर आ रही यह स्प्राइट कोल्डड्रिंक है। शिक्षक की इस बात पर बच्चों ने भी हामी भर दी। हालांकि अभिभावकों ने शराब पिलाने की जानकारी होने से इंकार किया है। " वैसे जांच टीम ने तर्क तो अच्छा दिया है लेकिन वीडियो में शिक्षक पानी मिलाकर पीने की बात कर रहे हैं। जांच टीम को यह भी बताना चाहिए कि स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक में पानी मिलाकर कौन पीता है"। कितनी गजब की बात है। शिक्षक शराब नहीं पीते लेकिन शराब की बोतल में कोल्ड ड्रिंक बर्गर पीते हैं। क्योंकि वीडियो में जो दिखाई दे रही है वह स्प्राइट की बोतल तो नहीं है।
जिला शिक्षा अधिकारी तो सस्पेंड भी नहीं करना चाहते थे
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शिक्षक का बच्चों को बैठाकर शराब पिलाने और पीने हेतु प्रेरित करने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी परंतु जब वीडियो मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में पहुंचा दो कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने वीडियो वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया था। मामले की तथ्यात्मक जांच के लिए जांच दल का गठन किया गया था, जिसमें तहसीलदार बरही नितिन पटेल, बड़वारा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीआर भगत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास इन्द्र कुमार साहू और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुबरण सिंह राजपूत को शामिल किया गया है।
समाचार की पुष्टि
शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती खिरहनी में जाकर जांच की गई है। बच्चों, अभिभावकों व स्कूल स्टॉफ के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है।
नितिन पटेल, तहसीलदार, बरही
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |