Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024(Primary School Teacher Eligibility Test 2024) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक किया गया था परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। MPTET VARG 3 (प्राथमिक स्कूल शिक्षक रिजल्ट 2024,PSTET-2024) को डाउनलोड करने के लिए इस न्यूज़ में लिंक दी गई है जहां से आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
MPESB MPTET PSTET 2024 RESULT STATUS
गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए कल 266982 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 215835 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं 51147 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे, इस परीक्षा परिणाम में 57313 अभ्यर्थी पात्र हुए हैं। उल्लेखनीय है की परीक्षा के उपरांत मंडल द्वारा आदर्श उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड किया जाकर अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें प्राप्त आध्यावेदन अनुसार कुंजी समिति के निर्णय उपरांत नॉर्मलाइज्ड प्राप्तांगों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम तैयार कर संबंधित विभाग कार्यालय को उपलब्ध करवाया जाएगा तथा परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत समस्त कार्रवाई विभाग कार्यालय स्तर से की जाएगी। यदि परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत कोई तकनीकी त्रुटि संज्ञान में आती है तो परिणाम में सुधार करने का अधिकार मंडल के पास सुरक्षित रहेगा।
MPESB MPTET PSTET 2024 VARG 3 RESULT DOWNLOAD LINK
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें:-
इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर व्यापम अर्थात मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (पुराना नाम- मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल) की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड RESULT डिस्प्ले हो जाएगा। जिसे आप प्रिंटआउट ले सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आपकी माता के नाम के पहले दो अक्षर एवं आपके आधार कार्ड के लास्ट चार अंक डालने पर, दिए गए आसान से कैप्चर क्वेश्चन का आंसर देने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं एवं प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।