मध्य प्रदेश के सागर एवं जबलपुर संभाग में हाथ से लिखा हुआ एक शिकायती पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। यह पत्र डॉक्टर शैलेंद्र बिहारी शर्मा तहसीलदार दमोह द्वारा लिखा गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कटनी एसएसपी उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। तहसीलदार की पत्नी कटनी में CSP के पद पर पदस्थ है। एसपी कटनी ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है।
तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के आवेदन में क्या लिखा है
सेवा में, श्रीमान् मुख्यसचिव महोदय जी। म०प्र० शासन, बल्लभ भवन, भोपाल
विषय - प्रार्थी की धर्मपत्नी करनी CSP श्रीमती ख्याति मिश्रा का स्थानांतरण सीथी, सतना अथवा रीवा में करने बाबत्।
महोदय, श्रीमान् जी से सविनय नम्र निवेदन है कि कटनी SP, प्रार्थी का पारिवारिक विखंडन करने की कोशिश कर रहा तथा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दिया है और श्रीमती ख्याति मिश्रा की नौकरी चाट लेने की धमकी दिया है और उसे ब्लैकमेल कर रहा है, जिसकी शिकायतें श्रीमान् जी के समक्ष भी की गई हैं।
अतः श्रीमान् जी से सादर सविनय नम्र निवेदन है कि प्रार्थी की धर्मपत्नी श्रीमती ख्याति मिश्रा CSP कटनी का स्थानांतरण रीवा, सीधी अथवा सतना में करवाने की महान् कृपा की जाये, अन्यथा SP करनी किसी गंभीर धरना को अंजाम दे सकता है।
सादर।। दिनांक 5/3/25, डॉ. शैलेन्द्र विहारी शर्मा तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट दमोह (मध्य प्रदेश)
मैं भी इस मामले की जांच चाहता हूं: अभिजीत रंजन
इस शिकायत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, कटनी के पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने कहा कि, शैलेंद्र शर्मा के शिकायती पत्र से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। इस पत्र में कोई गंभीर आरोप नहीं है। विभाग से हमारे पास पत्र आएगा तो उसका उत्तर दिया जाएगा। स्वेच्छाचारिता तरीके से यह पत्र लिखा गया है। मैं शैलेंद्र शर्मा और उनके अधिवक्ता चाचा से कभी नहीं मिला हूं। इस तरह की शिकायत से मैं खुद व्यथित हूं। मैं भी इस मामले में व्यापक और न्यायिक जांच की मांग करूंगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |