Mobile World Congress (MWC) 2025 में Lenovo कंपनी सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो गई। उसने एक ऐसे लैपटॉप का प्रदर्शन किया है, जो सोलर एनर्जी से चलता है। सिर्फ 20 मिनट के लिए सूर्य की रोशनी मिल जाने पर 1 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकता है। बारिश के मौसम में जब बादल होते हैं तब भी यह लैपटॉप सोलर एनर्जी पर काम करता है।
About Lenovo Yoga Solar PC Concept in Hindi
Mobile World Congress (MWC) 2025 में Lenovo ने नए प्रूफ का कॉन्सेप्ट डिवाइसेज डिस्प्ले किए। इनमें से Lenovo Yoga Solar PC Concept ने सबको आकर्षित किया। जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह एक ऐसा लैपटॉप है जो सोलर एनर्जी से चलता है। सोलर एनर्जी से इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है। अर्थात इस लैपटॉप के साथ आप उस स्थान पर भी लंबे समय तक काम कर सकते हैं जहां पर इलेक्ट्रिसिटी की उपलब्धता नहीं है। कंपनी के ऊपर दमदार सोलर पैनल लगाए हैं जिनका कन्वर्जन रेट 24% है। इसके कारण एक तरफ लैपटॉप की कार्य क्षमता बढ़ जाती है और दूसरी तरफ यह एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है। केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही कोयले से पैदा होने वाली बिजली को खाता है।
Back Contact Cell Technology
लेनोवो ने अपने न्यूज़ रूम पोस्ट में योगा सोलर पीसी कॉन्सेप्ट लैपटॉप के बारे में अधिकृत जानकारी प्रस्तुत की है। इसके सोलर पैनल से लैस किया गया है। इसमें ‘Back Contact Cell’ Technology का उपयोग किया गया है, जिसमें Mounting Brackets और Gridlines को Solar Cells के पीछे ले जाया गया है, ताकि Energy Absorption बेहतर हो सके। लेनेवो कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि, गर्मी के मौसम में सूरज की रोशनी में सिर्फ 20 मिनट चार्ज करने पर 1 घंटे के लिए वीडियो प्लेबैक किया जा सकता है।
कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यदि बादलों के कारण सूरज की रोशनी कम है तब भी यह सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए काम करेगा। विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
Imagine charging your laptop with sunlight! Lenovo has unveiled the Yoga Solar PC Concept, demonstrating solar-powered laptop technology.#Lenovo #YogaPCConcept #SolarPoweredLaptop #MWC2025 pic.twitter.com/4W9BueiJpn
— Digit (@digitindia) March 5, 2025