MPTST 2024 - माध्यमिक शिक्षक वर्ग-2 के संस्कृत और गणित विषय के उम्मीदवारों के लिए DPI द्वारा MPESB के लिए नोटिस जारी

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 एवं माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 की नियुक्ति के लिए आयोजित चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 20 फरवरी 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है एवं परीक्षा तिथि जो की पूर्व में 20 मार्च 2025 से निर्धारित थी इस परीक्षा तिथि को भी संशोधित कर बाद में घोषित किया जाएगा। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ओर से अधिकृत सूचना जारी कर दी गई है। इससे पूर्व में EWS वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दे दी गई है एवं मध्य प्रदेश चयन परीक्षा में भी सभी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दे दी गई है। इसी के साथ MPESB द्वारा संस्कृत और गणित विषय के उम्मीदवारों के लिए भी एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

DPI NOTICE TO MPESB FOR CLARIFICATION OF 2 SUBJECTS IN MPTST VARG 2

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा पत्र क्रमांक -280 दिनांक 07 फरवरी 2025 के द्वारा संचालक, कर्मचारी चयन मंडल, माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 की नियम पुस्तिका के अध्याय 2 के परिशिष्ट 01 में संशोधन के संबंध में नोटिस जारी किया गया जिसके अनुसार माध्यमिक शिक्षक (विषय) चयन परीक्षा की नियम पुस्तिका के अध्याय 2 के परिशिष्ट 01 के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही QUERY के संबंध में स्पष्टीकरण दिया गया है यह स्पष्टीकरण दो विषयों के संबंध में है। पहला संस्कृत विषय में संस्कृत साहित्य के अतिरिक्त अब संस्कृत व्याकरण भी मान्य होगा। दूसरा स्पष्टीकरण गणित विषय के संबंध में है। जिसके अनुसार गणित विषय के संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम(RTE) के तहत अब विज्ञान विषय सहित गणित होना चाहिए अर्थात भौतिक शास्त्र या रसायन शास्त्र विषय के साथ गणित होना चाहिए। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि भी मान्य होगी (जीव विज्ञान से संबंधित इंजीनियरिंग शाखा को छोड़कर)।  

MPESB MPTST VARG 2 RULEBOOK PAGE NO 44 PREVIOUS SUBJECT ELIGIBILITY

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा माध्यमिक प्राथमिक शिक्षक वर्ग 2 एवं माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 चयन परीक्षा के लिए जारी रूलबुक के अध्याय 2 परिशिष्ट 01(पेज नंबर 44)के अनुसार पूर्व में गणित विषय के लिए गणित अथवा भौतिक शास्त्र अथवा इंजीनियरिंग विषयों के साथ स्नातक उपाधि धारण करना अनिवार्य था एवं संस्कृत के अभ्यर्थियों को स्नातक स्तर पर संस्कृत साहित्य विषय को मुख्य विषय के रूप में तीनों वर्ष अध्ययन करना अनिवार्य था इस शैक्षणिक योग्यता में अब संशोधन कर दिया गया है। DPI द्वारा MPESB माध्यमिक शिक्षक(विषय)चयन परीक्षा 2024 के संबंध में जारी स्पष्टीकरण को पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!