मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन, विशेष पुलिस स्थापना, संभागीय मुख्यालय इंदौर की टीम ने झाबुआ जिले में छापामारा कार्रवाई करते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग के Sanjay Sikarwar, Block Resource Coordinator को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
संजय सिकरवार, बीआरएसी थांदला, रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन इंदौर संभाग द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि, आवदेक श्री रूसमल भूरिया पिता श्री मांगिया भूरिया उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम छोटा गुडा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ एक प्राइवेट स्कूल (ज्ञानगंगा एकेडमी थांदला जिला झाबुआ) का संचालन करता है। जिसकी मान्यता मार्च 2024 में समाप्त हो गई थी। जिसके नवीनीकरण करने के एवज में आरोपी श्री संजय सिकरवार, बीआरएसी एवं आरोपी श्री श्यामलाल पाल भृत्य द्वारा आवेदक से 18,000/- रू. रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था लोकायुक्त इंदौर को की गई।
सत्यापन में शिकायत सही पाई जाने पर दिनांक 17 फरवरी 2025 को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपीगण को 11,000/- रू रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपीगण के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 एवं 61 (2) बीएनएस 2023 के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है।
महत्वपूर्ण जानकारी
आवदेक - श्री रूसमल भूरिया पिता श्री मांगिया भूरिया उम्र 32 वर्ष, स्कूल संचालक, ज्ञानगंगा एकेडमी थांदला जिला झाबुआ निवासी ग्राम छोटा गुडा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ।
आरोपी 1 - श्री संजय सिकरवार पिता श्री वीरेन्द्र सिंह सिकरवार उम्र 51 वर्ष पद- खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) थांदला जिला झाबुआ मूल विभाग शिक्षा विभाग झाबुआ निवासी 24 लक्ष्मीनगर झाबुआ।
आरोपी 2 - श्यामलाल पाल पिता श्री प्रताप पाल उम्र-43 वर्ष पद मृत्य कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) थांदला जिला झाबुआ निवासी ग्राम- मछलाई तहसील थांदला जिला झाबुआ।
रिश्वत राशि - 11,000/- रू०
ट्रेपदल - निरीक्षक श्री राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक मनीष माथुर एवं आरक्षक कृष्णा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।