MAHAKUMBH से लौट रही आंध्र प्रदेश की ट्रैवलर का मध्य प्रदेश में एक्सीडेंट, 7 श्रद्धालुओं की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सुबह के समय महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी ट्रक से सीधी जा भिड़ी, भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों एक दूसरे में फंस गयीं जिनमे दो लोग तरह से उसी में फंसे रह गए जिन्हें क्रेन मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों और मृतकों को सिहोरा सिविल अस्पताल भेजा गया। हादसे में सात लोग मृत बताये जा रहे हैं वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

ग्राम बरगी और मोहला के बीच एक्सीडेंट हुआ

फोरलेन हाइवे 30 में सिहोरा थाना के ग्राम बरगी और मोहला के बीच नहर के पास सुबह सवा नौ बजे महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर गाड़ी क्रमांक AP29 W 1525, ट्रक का नंबर MP20 ZL 9105 से टकरा गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल जो वाहनों में फंसे रह गए थे। जिन्हें क्रेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया है। सभी मृतकों के शव सिविल अस्पताल सिहोरा पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मौके पर ही एसडीएम, थाना प्रभारी सहित आला अधिकारियों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजने के प्रयास में जुटे रहे।

घण्टो लगा जाम
हादसे के बाद से फोरलेन पर लंबा जाम लगा जो देखते ही देखते डेढ़ किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई फिलहाल पुलिस ने यातायात को सुचारू करने वाहनों को निकलने की व्यवस्था की।

हादसे के बाद कार भी पीछे से घुसी

सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था। ट्रक रॉन्ग साइड पर चल रहा था, ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही है सफेद रंग की कार भी भिड़ गई। एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो कि प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल से अभी तक पुलिस ने 7 शव निकाल लिए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा
जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
--

गंभीर घायलो को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });