रमजान का महीना दिनांक 2 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है और 31 मार्च तक रहेगा। इस विशेष अवसर पर सरकारी कर्मचारियों को डेढ़ घंटे की विशेष छुट्टी दी गई है। यह छुट्टी नियमित शासकीय कर्मचारियों के साथ-साथ सभी प्रकार के संविदा कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी, बोर्ड एवं निगम इत्यादि के कर्मचारी, सभी मुस्लिम कर्मचारियों के लिए लागू होगी।
किस राज्य में सरकारी कर्मचारियों को रमजान की स्पेशल छुट्टी का आदेश
शांति कुमारी, मुख्य सचिव तेलंगाना शासन के नाम से दिनांक 15 फरवरी 2025 को यह आदेश हस्ताक्षर किया गया। इसमें लिखा है कि, Government hereby permits all the Government Muslim Employees/Teachers/Contract /Out-sourcing/Boards/Corporations & Public Sector Employees working in the State to leave their Offices/Schoo's at 4.00 p.m. during the Holy Month of "RAMZAN" i.e., from 02.03.2025 to 31.03.2025 (both days inclusive) to offer necessary prayers, except when their presence is required due to exigencies of services during the above period.
तेलंगाना शासन द्वारा कर्मचारियों को रमजान की विशेष छुट्टी के आदेश की डाउनलोड कॉपी
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।