BHOPAL से कुंभ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन उपलब्ध, जनरल के लिए आठ डिब्बे

रेल प्रशासन द्वारा कुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला विशेष ट्रेन (02-02 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के ओबेदुल्ला गंज, नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी कुंभ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 05 एवं 08 फरवरी 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 15.40 बजे प्रस्थान कर, ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर 16.02 बजे, नर्मदापुरम स्टेशन पर 16.36 बजे, इटारसी स्टेशन पर 17.05 बजे एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 11.50 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01664 गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01664 गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 06 एवं 09 फरवरी 2025 को गाजीपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 09.30 बजे इटारसी स्टेशन, 10.03 बजे नर्मदापुरम स्टेशन, 10.48 बजे ओबेदुल्ला गंज स्टेशन एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 11.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

भोपाल से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ओबेदुल्ला गंज, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, बनखेड़ी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना:
इस विशेष ट्रेन में 14 शयनयान श्रेणी एवं 08 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });