BHOPAL NEWS - एसडीएम अर्चना शर्मा शर्मा ने टीटी नगर में दुकानों के अतिक्रमण हटाए

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजनीतिक संरक्षण में आम रास्तों पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल रही है। एसडीएम डॉ. अर्चना शर्मा की मौजूदगी में, टीटी नगर में सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां से 42 दुकानें और शेड हटाए गए। यह सीएम राइज स्कूल की बाउंड्रीवॉल से सटे थे।

बुलडोजर आया तो आसपास के अतिक्रमण भी हटा गया

टीटी नगर स्थित सीएम राइज स्कूल की बाउंड्रीवॉल के पास रखी दुकानों के अलावा एमए सिटी कॉलेज, जवाहर चौक आदि क्षेत्रों से ठेले, गुमटी के अलावा अवैध रूप से निर्मित शेड, दुकानें, छप्पर आदि तोड़ने की कार्रवाई की। टीटी नगर स्टेडियम के पास ही सीएम राइज स्कूल है। इसकी बाउंड्रीवॉल के समीप अवैध रूप से 42 दुकानें और उनके शेड थे। कुछ दिन पहले इन्हें हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। कई लोगों ने दुकानों से सामान हटा लिया था, लेकिन बाकी ने नहीं हटाया था। इसके चलते जेसीबी की मदद से नगर निगम के अमले ने कार्रवाई कर दी। जवाहर चौक क्षेत्र में भी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। 

BHOPAL GIS - सरकारी भवनों पर विशेष लाइटिंग होगी

आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने जिला पंचायत सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री सिद्धार्थ जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती अंजू अरुण कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागायुक्त ने भोपाल के शासकीय कार्यालयों में विशेष लाइटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे समिट के दौरान शहर का वातावरण आकर्षक और सुव्यवस्थित दिखे। उन्होंने समिट में अतिथियों के सुचारू आवागमन के लिए ड्राइवरों की विशेष ट्रेनिंग आयोजित करने पर जोर दिया, जिससे वे आयोजन स्थल, होटल और पार्किंग स्थलों के रूट को भली-भांति समझ सकें। इसके अलावा समिट में शामिल होने वाले अतिथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर तैनात बसों पर उनके गंतव्य होटल के नाम अंकित करने के निर्देश भी दिए गए।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!