Tunwal Electric Scooty में स्पार्किंग से घर जल गया, 11 वर्षीय कन्या की मौत

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के रतलाम में चार्जिंग पर लगी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी से स्पार्किंग होने लगी जिससे आग लग गई और फिर ब्लास्ट हो गया। आगजनी की इस घटना के कारण घर में मौजूद 11 साल की मासूम लड़की की मृत्यु हो गई। 

RATLAM NEWS - सिर्फ स्कूटी ही नहीं घर का बहुत सारा सामान जल गया

जानकारी के अनुसार, घटना लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी में रहने वाले भगवती मौर्य के घर की है, जहां तुनवाल कंपनी की ई-स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर परिवार के लोग सो गए थे। रात के समय चार्जिंग पूरी होने के बाद स्कूटी से चिंगारियां निकलने लगीं, जो पास में खड़ी एक्टिवा तक पहुंच गईं। अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आग फैल गई। घर में आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पार्षद कविता महावर ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्कूटी और एक्टिवा पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग से घर का अधिकतर सामान भी जलकर खाक हो गया।

बच्ची की दर्दनाक मौत

आग लगने के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। आग और धुएं के कारण भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों की मदद से अधिकांश सदस्य बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन 11 वर्षीय अंतरा चौधरी अंदर फंसी रह गई। उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी की मौत हो गई। हादसे में भगवती मौर्य और 12 वर्षीय लावण्या घायल हुए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।

बड़ौदा लौटने वाली थी अंतरा

बताया जा रहा है कि मृतक अंतरा अपनी मां सोनाली चौधरी और बहन के साथ नाना के घर आई हुई थी। उन्हें रविवार सुबह बड़ौदा (गुजरात) लौटना था। इस दुखद हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान हुई गड़बड़ी माना जा रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!