भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी सैमसंग ने, ग्रामीण बाजारों के लिए नए मिशन की घोषणा कर दी है। Samsung Southwest Asia के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क (JB Park) ने बुधवार को अपने एक स्टेटमेंट में बताया कि साल 2025 में सैमसंग कंपनी भारत में क्या करने जा रही है।
Galaxy S24 ने भारत में फ्लैगशिप सेल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया
JB Park ने बताया कि साल 2024 में भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) सैमसंग और एप्पल की कारोबार में दो अंको में ग्रोथ मिली है। सैमसंग कंपनी भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती हुई डिमांड से उत्साहित है। JB Park ने बताया कि सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 ने भारत में फ्लैगशिप सेल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हमें उम्मीद है कि 2025 भारत में स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए और भी बड़ा साबित होगा। Galaxy S25 एक नया रिकॉर्ड बनाएगा। यह एक बड़ी बातें की भारत की ग्रामीण बाजारों में प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग बढ़ने लगी है।
सैमसंग का नया टारगेट, भारत के ग्रामीण बाजार
इस मांग से उत्साहित सैमसंग कंपनी ने ग्रामीण बाजारों में अपनी ऑफलाइन प्रसेंस को बड़े पैमाने पर बढ़ाने की योजना का ऐलान कर दिया है। Galaxy series के नए AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन ग्रामीण तक पहुंचाने का टारगेट सेट किया गया है। JB Park ने कहा कि किसी भी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए YouTube और Instagram जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म काफी है लेकिन भारत के ग्रामीण लोगों को गैलेक्सी सीरीज के नए AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन का अनुभव देने के लिए एक्सपीरियंस सेंटर्स बनाए जाएंगे। यहां पर सैमसंग कंपनी के प्रमोटर्स अथवा फील्ड सेल्स फोर्स उपलब्ध होंगे और गांव के लोग सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोंस को छू कर देख सकते हैं। खरीदने से पहले अनुभव ले सकते हैं।
गांव वालों को सैमसंग का स्मार्टफोन किस्तों में मिलेगा
सैमसंग कंपनी की ओर से बताया गया है कि, उन्होंने भारत में अपने इकोनामी एक्सपीरियंस सेंटर की संख्या 800 करने की योजना बनाई है। इसके अलावा किसान एवं अन्य ग्रामीण लोगों के लिए Samsung Finance+ भी उपलब्ध रहेगी। Samsung Finance+ के माध्यम से लोगों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए LOAN दिया जाता है। यानी भारत के ग्रामीण लोग सैमसंग की स्टोर से किस्तों पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
कंपनी ने बताया कि बिहार, जम्मू एंड कश्मीर एवं नॉर्थ ईस्ट रीजन में ऐसे कई राज्य हैं जहां पर 60% से अधिक ग्राहक Samsung Finance+ का उपयोग करते हुए स्मार्टफोन खरीदने के लिए LOAN लेना पसंद कर रहे हैं।