KATJU HOSPITAL BHOPAL - डॉ सुनंदा जैन सहित पांच के खिलाफ FIR, महिला मरीज की मौत

Bhopal Samachar
Dr KAILASHNATH KATJU HOSPITAL, BHOPAL में 7 महीने पहले एक महिला मरीज की मृत्यु के बाद, न्यायालय के आदेश पर टीटी नगर पुलिस थाने में डॉक्टर सुनंदा जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ; कर्नल पीके सिंह, अस्पताल के अधीक्षक; डॉ. केलू ग्रेवाल, मेडिकल ऑफिसर, मेडिको लीगल इंस्टीट्यूट जीएमसी, एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। सीएमएचओ एवं भोपाल कलेक्टर ने इस मामले में पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की थी। 

एनेस्थीसिया के बिना ही महिला का ऑपरेशन कर दिया

पीड़ित परिवार की अधिवक्ता श्री ने बताया कि लंबी जद्दोजहद के बाद यह एफआईआर हुई है। प्राइवेट पिटीशन पर न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ है। प्रारंभिक स्तर पर पाया कि यह मेडिकल नेग्लिजेंस का केस है। महिला को एनेस्थीसिया दिए बिना ओटी में लेकर गए। वहां उन्हें 1 सेमी का चीरा लगाया। इससे लापरवाही साबित होती है। वह 10 बजे पूरी तरह से स्वस्थ थीं। ऑल ऑफ सडन क्या हो गया कि है वह कोलेप्स हो गई। अभी तक की जानकारी में पाया गया है कि उस समय अस्पताल में दो दो एनेस्थीसिया विशेषज्ञ थे। मगर ओटी में एक भी नहीं गया था। यह आईएमए की गाइडलाइन का उल्लंघन है।

पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक किसी ने मदद नहीं की

मामला 14 मई 2024 का है। सिवनी मालवा निवासी रीना गौर (38 वर्ष) नसबंदी ऑपरेशन के लिए काटजू अस्पताल में भर्ती हुई थी। ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। रीना के पति अविनाश गौर के मुताबिक ऑपरेशन से पहले रीना पूरी तरह स्वस्थ थी। जब उसे थिएटर से बाहर लाया गया तो उसका पेट फूला हुआ था। डॉक्टरों और स्टाफ ने गलत जानकारी दी और कहा कि ऑपरेशन के दौरान अटैक आने से रीना की मौत हुई है। उस समय मुझसे कई तरह के पेपर भी दबाव बनवाकर साइन करवाए गए। उसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया। बाद में बहुत जोर लगाने के बाद बॉडी का पोस्टमॉर्टम हुआ। जिसमें हमने विसरा प्रिजर्व करने की मांग की। वह भी पुलिस और डॉक्टर ने नहीं किए। अविनाश ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की थी। जब कहीं से कोई न्याय नहीं मिला तो न्यायालय में प्राइवेट पेंशन दाखिल की। न्यायालय ने माना है कि, इस मामले में विस्तार पूर्वक जांच होनी चाहिए।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!