BHOPAL NEWS - अग्निकांड के बाद कलेक्टर जनसुनवाई को बैठे, पढ़िए कितना फायदा हुआ

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक मोटर वाहन को जला दिए जाने के बाद कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह आज मंगलवार को स्वयं जनसुनवाई के लिए बैठे। इसके कारण कई लोगों की समस्याएं सॉल्व हो गई। उल्लेख करना होगा कि श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जनसुनवाई में रुचि नहीं लेते हैं। इसके कारण लोगों की समस्याएं सॉल्व नहीं होती। इसके कारण जनता की स्थिति क्या बनती है, पिछले मंगलवार को सब देख चुके हैं। 

भोपाल जनसुनवाई - अनेक समस्याओं का तत्काल निराकरण हुआ

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 125 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एडीएम श्री भूपेन्द्र गोयल, श्री सिद्धार्थ जैन, श्री अंकुर मेश्राम, एडीएम प्रकाश नायक, डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, श्रीमती निधि चौकसे, श्री अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

कौशलेंद्र विक्रम सिंह जनसुनवाई में संवेदनशील नजर आए

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

हितग्राहियों को तत्काल ट्राईसाईकिल और व्हीलचेयर दी गई

भोपाल में जनसुनवाई में आए दिव्यांग आवेदक को कलेक्टर श्री कौशलेंद्र सिंह के आदेशानुसार सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.के. सिंह द्वारा श्री शाहिद आलम निवासी- इस्लामपुरा बुधवारा को ट्राई साईकिल एवं कुमारी रौशनी चौरसिया पिता श्री जीतेन्द्र चौरसिया को व्हील चेयर प्रदान की गई। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!