BHOPAL से MAHAKUMBH के लिए एक भी फ्लाइट नहीं, सिर्फ दो नियमित ट्रेन, बसों में लूट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए कोई खास संसाधन नहीं है। रेलवे की तरफ से टोटल 6 ट्रेन भोपाल से प्रयागराज जाएंगी। इनमें से सिर्फ दो ट्रेन सप्ताह के सभी सातों दिन चलेंगी। भोपाल से प्रयागराज के लिए एक भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है। कुछ प्राइवेट बसों को परमिट दिया गया है परंतु इनके टिकट फ्लाइट के बराबर है। परमिट देने वाले आरटीओ का पूरा सपोर्ट है इसलिए प्राइवेट बस वाले यात्रियों को खुलेआम लूटने की तैयारी कर चुके हैं। 

भोपाल से प्रयागराज - 6 में से सिर्फ दो नियमित ट्रेन

1. गाड़ी संख्या 01025 बलिया स्पेशल ट्रेन सुबह 4:05 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलती है और शाम 6:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचती है। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है।
2. गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में सातों दिन सुबह 03:53 बजे रानी कमलापति स्टेशन से निकलती है, जो 15:45 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाती है।
3. गाड़ी संख्या 15560 दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुबह 8:20 बजे बैरागढ़ से निकलती है, जो शाम को 6 बजे प्रयागराज पहुंचती है।
4. गाड़ी संख्या 14115 प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन सातों दिन शाम 16:20 बजे भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से निकलती है और सुबह 6 बजे प्रयागराज पर पहुंचती है।
5. गाड़ी संख्या 19483 बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन शाम 17:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से निकलती है। सुबह 07:18 बजे प्रयागराज पहुंचती है।
6. गाड़ी संख्या 19489 गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन शाम को 20:45 पर भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से निकलती है और सुबह 08:45 पर प्रयागराज पहुंच जाती है। 
रेलवे प्रशासन की ओर से भोपाल से प्रयागराज के लिए कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है जबकि भोपाल एवं आसपास के इलाकों से लगभग 2 लाख लोगों के प्रयागराज जाने की उम्मीद है। 

आरटीओ ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों को लूट का लाइसेंस दिया

परिवहन विभाग के सिपाहियों के घर में से बी हिसाब संपत्ति मिल रही है परंतु सिस्टम में कोई सुधार नहीं हुआ है। भोपाल के आरटीओ ने कुछ प्राइवेट बस ऑपरेटरों को भोपाल से प्रयागराज तक बस चलाने का परमिट तो दे दिया परंतु चाय पर कंट्रोल करने के लिए कोई सिस्टम नहीं बनाया। नतीजा खुलेआम ऑनलाइन बुकिंग में भी परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किराए से 5X तक डिमांड की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि भोपाल से प्रयागराज का परमिट हासिल करने के लिए प्राइवेट बस ऑपरेटरों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। अब यात्रियों से वसूली की जाएगी और परिवहन विभाग शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करेगा। यही मौखिक अनुबंध है।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!