GWALIOR MELA NEWS - दुकानों की सजावट का काम शुरू, झूले वाले भी आ गए

ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के आयोजन हेतु मेला प्राधिकरण द्वारा मेले में युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। सम्पूर्ण मेला परिसर की सफाई के लिये अभियान चलाकर मेला परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छता का निरंतर कार्य किया जा रहा है। मेले में बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिये दुकानों का आवंटन कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है, व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों की सजावट का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। 

ग्वालियर मेला में झूले वाले आ गए

मेला सचिव ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण श्री रावत ने बताया कि मेले में जन आकर्षण का केन्द्र रहने वाले झूला सेक्टर की स्थापना का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। मेले में झूला संचालकों द्वारा अपने-अपने झूले मेला परिसर के झूला सेक्टर में लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही मेला परिसर में व्यापारियों और मेला देखने आने वाले सैलानियों के लिये पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता हो, इसके लिये भी मेला अवधि में जल प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

ग्वालियर मेला के टेंडर 16 दिसंबर को ओपन होंगे

मेला सचिव ने बताया कि मेला परिसर में कार्य करने वाले विभिन्न निविदाकारों की ऑनलाइन आमंत्रित की गईं निविदाओं को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। तीन निविदायें जिनमें अस्थायी विद्युत फिटिंग एवं सजावट कार्य, कार पार्किंग एवं दुपहिया वाहन पार्किंग संचालन के लिये पुन: ऑनलाइन निविदायें आमंत्रित की गई हैं। आगामी 16 दिसम्बर को निविदायें खोलकर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। मेला अवधि में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाई जाने वाली विभागीय प्रदर्शनी की भी विभागों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। 

इन प्रदर्शनियों के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास से संबंधित किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया जाता है। मेले में अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी मेला प्राधिकरण द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर व्यापार मेला पूर्ण भव्यता और गरिमा के साथ 25 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!