BHOPAL NEWS - डिजिटल अरेस्ट गैंग का मदरसा कनेक्शन, संचालक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक डिजिटल अरेस्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में संचालित एक मदरसे का कनेक्शन सामने आया है। इस मदरसा के 9 बैंकों में 33 अकाउंट है। इनमें करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ है। भोपाल वाले मामले में फिरौती की रकम की वसूली के लिए एक नया अकाउंट ओपन किया गया था। कन्नौज के मदरसा चलाने वाले पिता-पुत्र अली अहमद खान (69) और असद अहमद खान (36) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। 

अपराधियों के साथ मदरसा की 50% की पार्टनरशिपिंग थी

दोनों ने घटना के दो दिन पहले ही कन्नौज में फलाह दारेन मदरसा समिति का करंट अकाउंट खुलवाया था। उन्होंने ठगी का 50 प्रतिशत पैसा लेने के लिए डिजिटल अरेस्ट करने वाली गैंग को यह अकाउंट उपलब्ध करवाया था। ठगी के 40 लाख रुपए इन्हीं के अकाउंट में आए थे। पुलिस ने जब मदरसा समिति के 9 बैंक खाते और अन्य 33 अकाउंट खंगाले तो उनमें करोड़ों का ट्रांजेक्शन मिला है।

मदरसा संचालक रिटायर्ड शिक्षक है, बेटा भी बीएड कर चुका है

क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार, दोनों बदमाश उप्र के ग्राम सतौरा (कन्नौज) से फलाह दारेन मदरसा समिति चलाते हैं। आरोपी बीएड कर चुके हैं। इनमें से पिता रिटायर्ड शिक्षक है। उन्होंने मदरसा समिति का बैंक खाता 50 प्रतिशत कमीशन पर उपलब्ध कराना कबूला है। वृद्धा को डिजिटल अरेस्ट करने वाली गैंग की यह एक कड़ी है।

चीन का कनेक्शन भी मिल रहा है 

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों ने ठगी का रुपया दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया। उस अकाउंट का आईपी एड्रेस चीन के शंघाई से आया है। आरोपियों के अकाउंट से कुल 1.5 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!