Upcoming IPO - 3 साल में 7250% प्रॉफिट बनाने वाली कंपनी में साझेदारी का मौका

यदि आप फास्ट नहीं, सुपरफास्ट नहीं बल्कि रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ाने वाली कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज़ है। एक ऐसी कंपनी का आईपीओ आने वाला है, जिसने अपने 3 साल पुरानी इन्वेस्टर्स को 7250% प्रॉफिट लेकर बाहर निकलने का मौका दिया है परंतु फिर भी कोई इन्वेस्टर बाहर जाने को तैयार नहीं है। 

About Rosmerta Digital Services Limited

रोजमेर्ता डिजिटल सर्विस लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2021 में हुई थी। M/s Rosmerta Technologies Limited, M/s Shree Bankey Bihari Family Trust, Mr. Karn Vivek Nagpal एवं Mr. Kartick Vivek Nagpal कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी digitally-enabled services और digitally-enabled distribution channels के माध्यम से automotive components और accessories उपलब्ध कराती है। अपने प्रारंभिक दिनों में कंपनी Original Equipment Manufacturers (OEMs) को vehicle registration services प्रदान करती थी। फिर अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए garage services, last-mile delivery services, और automotive components एवं accessories की बिक्री जैसे comprehensive services भी स्टार्ट कर दी। 

Rosmerta Digital Services business areas

Digitally Enabled Services - जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है। इसके कारण कंपनियों की बहुत सारी प्रक्रियाएं सरल हो जाती है। बहुत सारे कठिन काम आसान हो जाते हैं। 
Digitally Enabled Channel Sales - हाल ही में यानी साल 2023 में कंपनी ने automotive components के distribution का काम शुरू कर दिया है। अब तक 150 डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स बन चुके हैं। 
यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में लीडर है। ओला इलेक्ट्रिक और रॉयल एनफील्ड के साथ काम करती है। दिनांक 30 सितंबर 2024 की स्थिति में कंपनी में 505 स्थाई कर्मचारी काम कर रहे थे। 

Rosmerta Digital Services Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 183% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 553% वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले साल में कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 150 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 160 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई थी। 30 सितंबर 2024 यानी चालू वित्तीय वर्ष कि शुरुआती 6 महीना में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के टोटल रेवेन्यू से लगभग 15% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स लगभग 40% अधिक हो गया है। कंपनी आगे नहीं बढ़ रही है, रॉकेट की तरह ऊपर जा रही है। 31 मार्च 2024 को जो 15 करोड रुपए का कर्ज था। 30 सितंबर 2024 की स्थिति में वह भी पूरी तरह से खत्म बोले तो खल्लास हो गया है। आप कंपनी पर कोई लोड नहीं है। 

Rosmerta Digital Services Limited IPO Opening, Closing, Listing, Date

आईपीओ कब ओपन होगा और कब क्लोज होगा अभी तक कोई भी डेट अनाउंस नहीं की गई है। आईपीओ प्राइस 3 नवंबर को घोषित कर दिया गया था। तब से पूरा मार्केट आईपीओ की डेट शीट का इंतजार कर रहा है। 

Rosmerta Digital Services Limited IPO Investment GMP

  1. Face Value - ₹2 per share
  2. Price Band - ₹140 to ₹147 per share
  3. Lot Size - 1000 Shares
  4. Investment - ₹147,000
  5. GMP - 14.97%

Rosmerta Digital Services Limited IPO LISTING GAIN

आईपीओ प्राइस 147 रुपए, 3 नवंबर को अनाउंस हुआ था। ग्रे मार्केट में 4 नवंबर को ₹15 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई। फिर प्रीमियम में कई उतार चढ़ाव आए। 31 और 26 का आंकड़ा पार करते हुए 12 नवंबर से 22 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। Estimated Listing Price 169 रुपए है। अर्थात 14.97% IPO LISTING GAIN की संभावना है। पिछले कुछ दिनों में एक्सपीरियंस हुआ है कि GMP और लिस्टिंग के बीच में लगभग 20% का करेक्शन हो जाता है। इसलिए IPO LISTING GAIN की संभावना तो फिलहाल नजर नहीं आती है। 

Rosmerta Digital Services Limited IPO Apply or Not

कंपनी 206.33 करोड़ इन्वेस्टमेंट जताने के लिए स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो रही है। पूरा पैसा कंपनी के कारोबार में लगाया जाएगा। प्रमोटर्स के पास 89.74% शेयर्स हैं। आईपीओ के बाद 66.02% शेयर्स रह जाएंगे। अर्थात प्रमोटर्स की पावर बरकरार रहेगी और कंपनी के ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा। सब कुछ पॉजिटिव है लेकिन सिर्फ एक नेगेटिव बात है। कंपनी मैनेजमेंट को मालूम है कि वह फुल स्पीड से टॉप की तरफ बढ़ रहे हैं। इसलिए उन्होंने ₹10 वाले शेयर के पांच टुकड़े कर दिए हैं और अब ₹2 वाला शेयर 147 रुपए में बेचना चाहते हैं। 18 दिन लोगों 3 साल पहले सन 2021 में कंपनी में इन्वेस्ट किया था उनको सिर्फ 3 साल में 7250% फायदा हो रहा है। शायद यही कारण है कि कुछ लोग कंपनी के लिस्ट हो जाने का इंतजार करेंगे। ताकि कंपनी का सही वैल्यूएशन पता चल सके। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!