Space science - अंतरिक्ष में आकाशगंगाओं का प्रेम देखिए, दो दिल मिल रहे हैं, मगर...

0
प्रेम सिर्फ हम मनुष्य की संपत्ति नहीं है। यह पूरे ब्रह्मांड की प्रकृति है। इस चित्र को देखिए। जैसे-जैसे में वर्णन करता जाऊंगा, आपको अंतरिक्ष में आकाशगंगाओं का प्रेम दिखाई देने लगेगा। आपको जानकर आनंद होगा कि यह सिर्फ एक चित्र नहीं है बल्कि Hubble Space Telescope के माध्यम से 23 वर्षों में कैप्चर किए गए चित्रों का संग्रह है। जो यह दर्शाता है कि किस प्रकार अंतरिक्ष में आकाशगंगाएं प्रेम के वशीभूत होकर अपना अस्तित्व ही समर्पित कर देती हैं। 

जैसे कोई प्रेमी बाहें फैला कर अपनी प्रेमिका को आगोश में लेना चाहता है

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने यह इमेज 22 नवंबर 2024 को जारी की है। चित्र में जो आकाशगंगा दिखाई दे रही है उसे हम पृथ्वी के वैज्ञानिकों ने UGC 10043 नाम दिया है। यह आकाशगंगा पृथ्वी से 150 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर Serpens constellation में स्थित है। आकाशगंगा की भुजाएं सर्पिल आकर की होती हैं लेकिन इस चित्र में आकाशगंगा की दोनों भुजाएं बिल्कुल सीधी और इस प्रकार से दिखाई दे रही हैं जैसे कोई प्रेमी बाहें फैला कर अपनी प्रेमिका को आगोश में लेना चाहता है। Hubble Space Telescope ने सन 2000 से लेकर 2023 तक कई फोटो कैप्चर किए। NASA के डाटा साइंटिस्ट ने उन सबको मिलकर यह इमेज तैयार की है। धूल के घने बादलों के कारण कल इस आकाशगंगा की पूरी चमक दिखाई नहीं दे रही है। 

NASA Hubble Mission Team द्वारा घटना का विवरण

इस आकाशगंगा के केंद्र में अंडे के का आकार का एक चमकता हुआ bulge दिखाई दे रहा है। 23 वर्षों में इसकी स्थिति कभी ऊपर और कभी नीचे की तरफ थी। वैज्ञानिक कहते हैं कि सभी सर्किल आकाशगंगाओं में इस प्रकार का bulge होता है। यह उनकी संरचना का हिस्सा है। इसके अंदर ऐसे तारे होते हैं जो आकाशगंगा के केंद्र के चारों तरफ घूमते हैं। तारों की परिक्रमा के कारण यह bulge हिलता हुआ दिखाई देता है। NASA Hubble Mission Team का कहना है कि UGC 10043 नाम की आकाशगंगा का bulge असामान्य रूप से बड़ा दिखाई दे रहा है, क्योंकि इसके नजदीक एक बौनी आकाशगंगा है। जिसकी सामग्री ट्रांसफर हो रही है। यही कारण है इसका एक छोर ऊपर की ओर और दूसरा नीचे की ओर मुड़ता हुआ दिखाई देता है। 

NASA द्वारा जारी किए गए चित्र का वर्णन

यहां हम सब अपने नजरिए से इस चित्र का वर्णन कर सकते हैं। लोग इस प्रकार भी कह सकते हैं:- 
  • बड़ी आकाशगंगा छोटी आकाशगंगा से ऊर्जा प्राप्त कर रही है। 
  • बड़ी आकाशगंगा छोटी आकाशगंगा का शिकार कर रही है। 
  • दो आकाशगंगाओं के बीच लड़ाई हुई और बड़ी आकाशगंगा ने छोटी आकाशगंगा को हरा दिया। 
  • बड़ी आकाशगंगा छोटी आकाशगंगा का अधिग्रहण कर रही है। 
  • छोटी आकाशगंगा बड़ी आकाशगंगा के सामने समर्पण कर रही है। 
लेकिन अपन इसका वर्णन उसी आधार पर करेंगे जो इस ब्रह्मांड का आधार है। यह ब्रह्मांड के अंदर दो आकाशगंगाओं के बीच प्रेम लीला का चित्र है। बड़ी आकाशगंगा ने छोटी आकाशगंगा को अपनी बाहों में भर लिया है। दोनों प्रेम में डूबे हुए हैं। दोनों ने एक दूसरे को समर्पित कर दिया है। हमारी घड़ी तेज चलती है इसलिए हमारे कैलेंडर के अनुसार 23 वर्ष बीत गए हैं परंतु शायद उनके लिए यह 23 मिनट होंगे। कुछ वर्षों बाद हम देखेंगे कि दोनों आकाशगंगा मिलकर एक रूप हो गए हैं। उनका एक अस्तित्व हो गया है। अब वह दो नहीं है। बिल्कुल वैसे ही जैसे शिव और शक्ति। ✒ उपदेश अवस्थी

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!