MP NEWS - नरेन्द्र सिंह तोमर की चुनाव आयोग से शिकायत, प्रतिबंध लगाने की मांग

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग से विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की शिकायत की है। तोमर पर संवैधानिक पद की गरिमा के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने विजयपुर में बीएलओ को बीजेपी प्रत्याशी का रिश्तेदार बताते हुए हटाने की भी मांग की है। सभी मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की तैनाती कराकर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। ताकि मंत्री के समर्थकों द्वारा लोगों को वोट डालने से रोकने के मामले में कार्रवाई की जा सके।

विधानसभा अध्यक्ष किसी पार्टी का नेता नहीं होता

धनोपिया ने शिकायत में कहा है कि प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर संवैधानिक पद पर हैं। वे विधानसभा में किसी विशेष राजनीतिक दल के नेता न होकर तटस्थ भूमिका में रहकर विधानसभा का संचालन करते हैं लेकिन तोमर द्वारा विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के पक्ष में खुलकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची में इसी कारण तोमर का नाम शामिल नहीं किया गया है।

क्या विधानसभा अध्यक्ष चुराव प्रचार कर सकते हैं

इसके विपरीत तोमर विजयपुर उप चुनाव में सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया है कि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से रोका जाए। यदि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव प्रचार करना प्रतिबंधित नहीं है तो आयोग इसकी स्थिति स्पष्ट करे।

सीआरपीएफ तैनात हो, मतदान केंद्रों में लगें सीसीटीवी कैमरे

धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से विजयपुर में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात करने एवं मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की मांग की है। धनोपिया ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखकर रामनिवास रावत के स्वजातीय बंधुओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने की संभावना जताई है। वहां पदस्थ पीठासीन अधिकारी भी भाजपा का सहयोग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 22 अक्टूबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 97 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची दी है। करीब 41 मतदान केन्द्रों पर अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए यहां सभी मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील मानते हुए मतदान दिवस एवं उसके पूर्व से ही केन्द्रीय पुलिस बल तैनात कराया जाए। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!