MP NEWS - कांग्रेस विधायक भी मोहन के मुरीद, कहा: मुख्यमंत्री अच्छे आदमी हैं

Bhopal Samachar
0
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, डॉ मोहन यादव को एक मुख्यमंत्री के तौर पर असफल व्यक्ति बताते हैं परंतु उनकी ही कांग्रेस पार्टी के विधायक अभय मिश्रा ने डॉ मोहन यादव की मुक्त कंड से प्रशंसा की है। वो सरकार पर आरोप लगाने के लिए पार्टी के आदेश पर मीडिया के सामने आए थे परंतु इस दौरान उन्होंने डॉ मोहन यादव की खुलकर तारीफ की। 

पहले वाले ड्रामेबाज थे, ये वाले मुख्यमंत्री ऐसे नहीं हैं: कांग्रेस विधायक

रीवा की सेमरिया सीट से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा- "मुख्यमंत्री अच्छे आदमी हैं। मैंने उन्हें विधानसभा में भी देखा है। वो पहले जैसे मुख्यमंत्री नहीं हैं। पहले के मुख्यमंत्री बहुत ड्रामेबाज थे, पर हमारे मुख्यमंत्री ऐसे नहीं हैं। वो स्पष्ट बात करते हैं। गलत चीजों को सपोर्ट नहीं करते हैं। थोड़े मुंह से कड़क और जिद्दी भी हैं। ये गलत कामों में इंवॉल्व नहीं रहते। इसलिए हमें उनसे पूरी उम्मीद है। वह पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाएंगे। दरअसल कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सेमरिया में हुए हत्याकांड पर पुलिस द्वारा स्थानीय नेताओं के दबाव में कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने रविवार सुबह अपने रीवा स्थित आवास में पत्रकारों को बुलाया था।

सेमरिया हत्याकांड का संक्षिप्त विवरण

11 नवंबर को गैस भराने के लिए घर से बाजार निकले युवक अजय केवट की सेमरिया बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। रीवा के सेमरिया में युवक की हत्या के बाद रात 8 बजे से सेमरिया बाजार में परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया था। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों को कड़ी सजा का आश्वासन नहीं मिल जाता, वे मुख्य बाजार से शव को नहीं हटाएंगे।

आरोपियों को मामला मैनेज करने का समय दिया जा रहा है: विधायक

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि सेमरिया हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर परिजनों और गवाहों के बयान हो जाने चाहिए थे। सारी प्रक्रिया के बाद बयान अब तक न्यायालय में भी पेश हो जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जानबूझकर आरोपियों को बचाने के लिए समय दिया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद भी अब तक परिजनों और गवाहों के कथन तक नहीं लिए गए हैं। आरोपियों को मामले को मैनेज करने का समय दिया जा रहा है। पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए देकर मैनेज करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसे महिला ने वापस कर दिया। मामले में सत्ता पक्ष से जुड़े हुए लोग हैं। यही वजह है कि पुलिस अब उन पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती। पुलिस के लोग आरोपियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आरोपियों को जेल की सलाखों में पहुंचाने की बजाय उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। क्योंकि पहले से ही नशे के कारोबारी पुलिस को चंदा दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस चंदा देने वालों का साथ दे रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठने वाला हूं: कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा बोले- मैं पीड़ित परिवार को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठने वाला हूं। जिससे पूरे प्रदेश को यह पता लगे कि रीवा में क्या हो रहा है। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिला दूंगा। जानकारी के मुताबिक सेमरिया निवासी अजय केवट नाम का युवक घर से घूमने निकला था, तभी उसके पेट पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आक्रोशित परिजनों ने सोमवार रात सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया।

परिजनों ने हनुमान बारगाही नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया, वह भी जान गंवाने वाले अजय केवट के मोहल्ले का ही रहने वाला है। परिजनों के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पांच बार पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से हत्या हो गई। आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर 25 घंटे तक चक्का जाम भी किया था।

नियमानुसार कार्रवाई हो रही है, पुलिस का दावा

एसडीओपी उमेश प्रजापति का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हनुमान बरगाही, अंकित तिवारी,पवन सिंह समेत 5 लोग आरोपी बनाए गए हैं। पीड़ित परिवार जब भी कथन देना चाहेगा। पुलिस कथन लेने के लिए तैयार है। पीड़ित परिवार मृत्यु के उपरांत होने वाले कार्यक्रमों में व्यस्त है। इसलिए पुलिस ने उन पर बयान का दबाव नहीं बनाया। कोई अगर अपनी मर्जी से पीड़ित परिवार की मदद करना चाहेगा तो पुलिस उसे नहीं रोक सकती। जब तक कि पीड़ित परिवार खुद मदद ना लेना चाहे।

नेताजी तो पूरी की पूरी गठरी ही लूटे ले रहे हैं

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव की जमकर तारीफ की। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कोई दारू से कमा रहा है तो कोई फैक्ट्री से कमा रहा है। जबकि नेताजी तो पूरी की पूरी गठरी ही लूटे ले रहे हैं। उनका कहना है कि तुम चिल्लर लूट लो, हम पूरी की पूरी गठरी लूट लेंगे। हजारों करोड़ का जमीन का सौदा किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बोलीं- विधायक का निजी बयान, पार्टी सहमत नहीं

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय का कहना है कि अभय मिश्रा ने सीएम को लेकर जो बयान दिया है, उसके सिलसिले में मैं यही कहना चाहती हूं कि ये उनका निजी बयान हो सकता है। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के कार्यों से संतुष्ट नहीं है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!