IPO से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं इन कंपनियों के शेयर्स, INVESTMENT का मौका

शेयर बाजार में सबसे ज्यादा मुनाफा उसे होता है जो कंपनी की शुरुआत में इन्वेस्टमेंट कर देता है या फिर किसी कंपनी में तब इन्वेस्ट करें जब उसके शेयर्स सबसे कम कीमत पर चल रहे हों। हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों के नाम बता रहे हैं, जिनके शेयर्स पिछले 1 साल में सबसे कम कीमत पर आ गए हैं। इनमें से कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयर्स का प्राइस आईपीओ प्राइस से भी कम हो गया है। 

High risk high gain investment opportunity

  1. Akshar Spintex - दिनांक 27 में 2022 को 4.09 रुपए पर लिस्ट हुई थी। 6.90 रुपए तक ऊपर गई और उसके बाद अपने इन्वेस्टर्स को कभी भी प्रॉफिट बुक करने का मौका नहीं दिया। आज इस कंपनी के शेयर्स 1.44 रुपए में मिल रहे हैं।
  2. Arman Financial - दिनांक 17 जून 2016 को 229.50 रुपए पर लिस्ट हुई थी। चार्ट में ग्रोथ लगातार दिखाई दे रही है। पिछले 52 हफ्तों का हाई 2,680.00 था। 52-हफ़्तों में सबसे कम 1,520.55 है। आज की स्थिति में इस कंपनी के शेयर 1,539.85 INR पर मिल रहे हैं। 
  3. CreditAccess Gr - पिछले 1 साल में 1796 रुपए तक ऊपर गया था। सबसे कम 1051 रुपए पर कारोबार हुआ है। आज 1053 में मिल रहा है। 
  4. CSB Bank - कैथोलिक सीरियन बैंक, 52-हफ़्तों में सबसे ज़्यादा 422.25, 52-हफ़्तों में सबसे कम 304.50, ऑल टाइम रिटर्न 12.30%, पिछले 1 साल में 15.48% और पिछले 6 महीने में 25% गिरावट दर्ज हुई है। दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को 364 रुपए पर लिस्ट हुआ था और आज ₹308 में मिल रहा है। 
  5. Future Consumer - 52-हफ़्तों में सबसे ज़्यादा 1.25, 52-हफ़्तों में सबसे कम 0.52, ऑल टाइम रिटर्न -93.93%, पिछले 5 साल में -97.80%, पिछले 1 साल में -32.50% रिटर्न मिला है। दिनांक 13 में 2011 को लगभग नौ रूपए पर लिस्ट हुआ था आज 54 पैसे में मिल रहा है। 
  6. IRB InvIT - 52-हफ़्तों में सबसे ज़्यादा 71.45, 52-हफ़्तों में सबसे कम 61.03, ऑल टाइम रिटर्न -38.76%, पिछले 5 साल में 7.36%, पिछले 1 साल में -12.38% रिटर्न दिया है। दिनांक 19 में 2017 को ₹100 पर लिस्ट हुआ था आज 62 रुपए में मिल रहा है। 
  7. Morarjee Text -मोरारजी टेक्सटाइल्स, 52-हफ़्तों में सबसे ज़्यादा 32.80, 52-हफ़्तों में सबसे कम 10.16, ऑल टाइम रिटर्न -74.70%, पिछले 5 साल में -20.16%, 1 साल में -56.26% रिटर्न मिला है। दिनांक 7 दिसंबर 2007 को 41 रुपए पर लिस्ट हुआ था और आज ₹11 में मिल रहा है। 

यह बिल्कुल सही समय है जब इन कंपनियों के बारे में रिसर्च की जानी चाहिए। यदि आप कंपनी मैनेजमेंट को जानते हैं। कंपनी के कारोबार को समझते हैं। सेक्टर को समझते हैं और आपके पास यह विश्वास करने की पर्याप्त कारण है कि आने वाले सालों में कंपनी का कारोबार कई गुना बढ़ सकता है, तो बिना इंतजार किया कंपनियों में इन्वेस्ट कर देना चाहिए। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!