CM Sir, नियमानुसार पात्रता रखने वाले अतिथि शिक्षकों को तो नियमित कर दीजिए - Khula Khat

आदरणीय मुख्‍यमंत्री जी
, सादर नमस्‍कार। आप एक उच्‍च शिक्षित प्रबुद्ध व्‍यक्ति है चुनाव पूर्व लल्‍लनटॉप को दिये गये आपके अतिथि शिक्षक एवं विद्वानों से संबंधित वक्‍तव्‍य से यह बात तो सिद्ध है कि उच्‍च शिक्षामंत्री का दायित्‍व संभालने से आप इनकी व्‍यथा से भलीभांति परिचित है व आपने लोकसभा चुनाव उपरांत इनके भविष्‍य को सुरक्षित करने को कहा था। 

शासकीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम पहले कैसे आते थे सबको पता है। फिर 1000 रू के अल्‍प मानदेय पर बाबूलाल गौर सरकार ने अतिथि शिक्षक व्‍यवस्‍था प्रारंभ की, जिसे शिवराज सरकार ने डेढ़ दशक से अनवरत जारी रखा व शासकीय विद्यालयों की स्‍तिथि मे सुधार हुआ परंतु 12 वर्षों तक शिक्षक भर्ती न होने व कई तरह के प‍रिवर्तन होने से प्रदेश के हजारों अति‍थि शिक्षक जो अनवरत 10-15 साल से शिक्षण कार्य करा रहें है, उनका व उनके परिवार का भविष्‍य असुरक्षित है। 

सारे देश मे सबसे बुरी दशा म.प्र के अतिथिशिक्षकों की है अब हजारों पात्रता परीक्षा पास डीएड, बीएड प्रशिक्षित अतिथि शिक्षक अधेड़ हो चुके है और सेवा से बाहर हो रहे है। शासन निरंतर नियम बदलता है जिससे परेशानी आ रही है। अब अन्‍य किसी विभाग मे 40 की उम्र पार कर चुके इन अतिथि शिक्षकों का कोई ठिकाना नहीं है, अत: महोदय जी से निवेदन है की आरटीई नियम की पात्रता रखने वाले अतिथि शिक्षकों का नियमितिकरण कर इनके भविष्‍य को सुरक्षित करें, इसमे कोई परेशानी नहीं है। हजारों अतिथि शिक्षक आरटीई के अंतर्गत पात्रता रखते है, नियमितिकरण की। 

इससे कहीं से तो इनके हित की शुरूआत होगी क्‍योंकि सबका नियमितिकरण संभव नहीं है परंतु पात्रता रखने वालों को सेवा वरिष्‍ठता के आधार पर नियमित कर सकते है। भले ही इनको वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षक का ही वेतन दिया जाये। आशा है आप संवेदनशीलता से इस पर कार्य करेंगे। इसके अलावा फिर छत्‍तीसगढ़ अतिथि शिक्षक जैसी नीति म.प्र मे लागू की जा सकती है। सादर धन्‍यवाद, आशीष कुमार बिलथरिया, उदयपुरा जिला रायसेन।

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में  KhulaKhat पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!