Upcoming IPO GMP 102% सिर्फ 7 दिन में, अलवर राजस्थान की कंपनी

भारत के स्टॉक एक्सचेंज में एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है, जिसे पिछले 1 साल का टोटल रेवेन्यू 313 करोड़ लेकिन PAT - प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 390 करोड़ है। आज कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 220 रुपए अनाउंस किया और इसी के साथ ग्रे मार्केट में 225 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई। यानी इस कंपनी के शेयर्स की Estimated Listing Price 445 हो गई है। यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले लोगों को सिर्फ 7 दिन में 102.27% रिटर्न मिलेगा। 

About KRN Heat Exchanger and Refrigeration Limited in Hindi

Mr. Santosh Kumar Yadav, Mrs. Anju Devi, and Mr. Manohar Lal कंपनी के प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस अलवर राजस्थान में है। यह कंपनी मुख्य रूप से fin and tube-type heat exchangers बनाने का काम करती है। इसके अलावा Copper and Aluminium fins and copper tubes heat exchangers, water coils, condenser coils, and evaporator coils इत्यादि का भी निर्माण किया जाता है। रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल सभी प्रकार के उपयोग के लिए प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। प्रोडक्शन यूनिट नीमराना राजस्थान में है। मैनेजमेंट का दावा है कि वह अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग करते हैं। कंपनी का कारोबार भारत के बाहर UAE, USA, Italy, Saudi Arabia, Norway, Czech Republic, Germany, UK इत्यादि देशों में फैला हुआ है।

कुछ प्रमुख मशीनों के नाम 

  1. Hair Pin Bender, 
  2. Fin Press Machine, 
  3. CNC Tube Bender, 
  4. Vertical Expander, 

कंपनी के बड़े और नियमित ग्राहकों के नाम

  1. Daikin Airconditioning India Pvt Ltd, 
  2. Schneider Electric IT Business India Pvt Ltd, 
  3. Kirloskar Chillers Private Ltd, 
  4. Blue Star Ltd, 
  5. Climaventa Climate Technologies Pvt Ltd, 
  6. Frigel Intelligent Cooling Systems India Pvt Ltd. 

KRN Heat Exchanger and Refrigeration Limited Financial

31 मार्च 2024 की स्थिति में कंपनी के पास 258 करोड रुपए की संपत्ति थी। 313 करोड़ से अधिक का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 390 करोड़ था। Net Worth - 131.65 एवं कंपनी के ऊपर बैंक लोन और बाजार की उधारी मिलाकर टोटल 59.69 करोड़ की देनदारी है। 

KRN Heat Exchanger IPO - Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Wednesday, September 25, 2024
  2. IPO Close Date - Friday, September 27, 2024
  3. Basis of Allotment - Monday, September 30, 2024
  4. Initiation of Refunds - Tuesday, October 1, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Tuesday, October 1, 2024
  6. Listing Date - Thursday, October 3, 2024
  7. Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on September 27, 2024

KRN Heat Exchanger IPO - Investment, GMP Trend 

  • Face Value - ₹10 per share
  • Price Band - ₹209 to ₹220 per share
  • Lot Size - 65 Shares 
  • Investment Retail (Min) - ₹14,300
  • Investment Retail (Max) - ₹185,900
  • GMP Trend - 102.27%

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!