how to buy ipo in zerodha mobile app - जीरोधा मोबाइल एप से आईपीओ अप्लाई कैसे करें

IPO अर्थात INITIAL PUBLIC OFFERING भारत के युवा निवेशकों को काफी आकर्षित कर रही है। एक तरफ स्टॉक मार्केट में बैक-टू-बैक आईपीओ ओपन हो रहे हैं और दूसरी तरफ इन्वेस्टर्स की भीड़ लगी हुई है। IPO LISTING GAIN एक बड़ा आकर्षण है। हाल ही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस में इन्वेस्टर्स को सिर्फ 7 दिन में 100% से ज्यादा रिटर्न मिल गया है। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए लाखों लोग ZERODHA पर विश्वास करते हैं। वह जानना चाहते हैं how to buy ipo in zerodha mobile app, लिए हम आपको सरल हिंदी भाषा में जीरोधा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आईपीओ को अप्लाई करने का तरीका बताते हैं। 

जीरोधा मोबाइल एप्लीकेशन से आईपीओ अप्लाई करने का तरीका

  1. सबसे पहले KITE APP ओपन करें। यदि आपने अब तक डाउनलोड नहीं किया है तो यहां क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं। 
  2. यहां पर आपको BIDS का विकल्प दिखाई देगा। BIDS पर TAP करें। 
  3. अब आपको IPO दिखाई देगा। TAP करें। 
  4. आपको पूरी लिस्ट दिखाई देगी। इसमें से जिस आईपीओ को आप अप्लाई करना चाहते हैं उस पर TAP करें। 
  5. इसके बाद APPLY पर TAP करें। 
  6. पेमेंट करने के लिए UPI ID दर्ज करें। 
  7. यदि आईपीओ में विकल्प उपलब्ध है तो आप अपने इन्वेस्टमेंट की राशि न्यूनतम या अधिकतम निर्धारित कर सकते हैं। 
  8. यदि विकल्प उपलब्ध है तो आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि इस आईपीओ को आप किस प्राइस में सब्सक्राइब करना चाहते हैं। 
  9. अब आपको एक अंडरटेकिंग बॉक्स दिखाई दे रहा है जिस पर TAP करके TICK करना है। 
  10. SUBMIT बटन पर TAP करें। 

सबसे महत्वपूर्ण बात

यहां पर आपका काम खत्म नहीं होता है। आपने जो भी UPI ID दर्ज की है, उस मोबाइल एप्लीकेशन (PhonePe अथवा Gpay इत्यादि कोई भी) पर आईपीओ के लिए Blocked Amount करने का मैसेज मिलेगा। उसे एक्सेप्ट करना होगा। तभी आपकी एप्लीकेशन स्वीकार की जाएगी। यदि आपको कंपनी के शेयर्स का अलॉटमेंट मिलता है तो आपके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटेकली पेमेंट हो जाएगा अथवा आपका अमाउंट अनब्लॉक कर दिया जाएगा। इसका मैसेज आपके बैंक की तरफ से आपको मिलेगा। कंपनी की तरफ से आपके अधिकृत ईमेल पर सूचना भी मिलेगी।

how to buy ipo in zerodha kite mobile app


जीरोधा काईट मोबाइल एप्लीकेशन से आईपीओ सब्सक्राइब करने का अधिकृत वीडियो ट्यूटोरियल


--
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!