BHOPAL SAMACHAR - श्रीधाम एक्सप्रेस दिल्ली नहीं जाएगी, इटारसी से मुंबई-अगरतला के लिए स्पेशल ट्रेन

उत्तर मध्य रेल के आगरा मंडल के मथुरा-आगरा खंड में मथुरा-बाद स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कार्य एवं बाद स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्यों के कारण श्रीधाम एक्सप्रेस  का परिचालन अस्थायी रूप से शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट किया जा रहा है| पूर्व में इसे मथुरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसे बदलकर निम्नानुसार किया गया है:-

श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  1. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 15.09.2024 एवं 16.09.2024 को  आगरा कैंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  2. गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 16.09.2024 एवं 17.09.2024 को आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
  • यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

इटारसी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 02-02 ट्रिप  स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.10.2024 एवं  07.11.2024 को  प्रत्येक  गुरुवार  को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर 22.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर  मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन रविवार को 01.10 बजे अगरतलास्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01066 अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.11.2024 एवं 10.11.2024 को  प्रत्येक  रविवार को अगरतला स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान कर, तीसरे  दिन मंगलवार को 15.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 15.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर  मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे  दिन बुधवार को 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर  सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं मुंबई दादर सेंट्रल, कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार जंक्शन, बरसोई जंक्शन, किशनगंज, अलुँबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया जंक्शन, कामाख्या, गुवाहाटी, चापरमुख जंक्शन, होजाई, पथरखोला, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज एवं  धर्मनगर स्टेशनों पर रुकेगी। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!