BHOPAL SAMACHAR - राजधानी में कई राजस्व निरीक्षक और पटवारी, कलेक्टर से ज्यादा पावरफुल

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी मंत्री स्वयं, इस स्मार्ट सिटी के सीईओ से नाराज हुए तो दूसरी तरफ सांसद श्री आलोक शर्मा ने कैरेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पोल खोल दी। सबके सामने बता दिया कि, कलेक्टर की टीम में 15-15 साल पुराने राजस्व निरीक्षक और पटवारी काम कर रहे हैं जबकि हर 3 साल में इन्हें बदल दिया जाना चाहिए। 

भोपाल का कोई भी कलेक्टर इन ए डिस्टर्ब नहीं करता

भोपाल के सांसद श्री आलोक शर्मा पूरी तैयारी से आए थे और अपने साथ एक लिस्ट भी लेकर आए थे। इस लिस्ट में उन सभी राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के नाम थे, जो उनकी जानकारी के अनुसार एक स्थान पर 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। सांसद श्री शर्मा ने बताया कि यह राजस्व निरीक्षक और पटवारी इतनी पावरफुल है कि कोई भी कलेक्टर इन्हें डिस्टर्ब नहीं करता, क्योंकि इनको वल्लभ भवन वाले अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। सांसद श्री शर्मा ने पूरी लिस्ट कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दे दी। 

कौशलेंद्र विक्रम सिंह सबका ट्रांसफर कर देंगे?

भोपाल में लगभग 190 पटवारी और 35 राजस्व निरीक्षक हैं। नियमानुसार, पटवारी का हल्का हर तीन साल में बदल दिया जाना चाहिए, लेकिन भोपाल में कई पटवारी तो 8 साल या उससे अधिक समय से एक ही हल्के में कार्यरत हैं। पावरफुल बैकअप होने के कारण यह सभी कलेक्टर की टीम में तो है परंतु कलेक्टर के कंट्रोल में नहीं। वैसे पॉलीटिकल पावर के मामले में, कहते हैं कि श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पावर भी किसी कैबिनेट मंत्री से काम नहीं है। अब देखना यह है कि भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!