BHOPAL SAMACHAR - 30 प्रोफेशनल कोर्स में फ्री एडमिशन, सर्टिफिकेट के बाद लोन भी मिलेगा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत बेरोजगार युवक, युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 सितम्बर तक आमंत्रित किए जाते है। 

प्रशिक्षण शिविर में क्या-क्या सिखाया जाएगा

जिला खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को अगरबत्ती निर्माण, मधुमक्खीपालन प्रशिक्षण, कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कण्डीशनर रिपेयरिंग, टू थ्री फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग (अचार, मुरब्बा, मसाले इत्यादि) बेकरी, प्लंबर, राजमिस्त्री, बुड कारपेंटर, लेदर फुटवियर, लेदर गुडस, दोना पत्तल,इलेक्ट्रीशिन, घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाईडिंग, सोलर पैनल इन्स्टालेशन, रिपेयरिंग, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फेशन डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, मोबाईल रिपेयरिंग, कृत्रिम आभूषण निर्माण, कत्तिन बुनकर इत्यादि व्यवसायों में निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिए ऑन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।

HOW TO APPLY 

प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। डायरेक्ट लिंक के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड की वेबसाइट का वह इंटरफेस ओपन हो जाएगा जहां पर आवेदन करना है। पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन पत्र 06 सितम्बर,2024 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे जिसकी एक हार्ड कॉपी बोर्ड के जिला कार्यालय में जमा कराई जावेगी। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से सम्पर्क किया जा सकता है। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!