MP TRIBAL - 10वीं 12वीं का रिजल्ट सुधारने ट्राइबल डिपार्टमेंट की नई गाइडलाइन

Board of Secondary Education, Madhya Pradesh, Bhopal द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में रिजल्ट को सुधारने के लिए ट्रैवल डिपार्टमेंट ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत MP TRIBAL ने पूरा सिस्टम ही बदल दिया है। 

10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिए नवीन दिशा निर्देश

  1. सभी प्राचार्य, विद्यार्थियों की कॉपी चेक करेंगे। कि यह एक रेंडम चैकिंग होगी। इसमें उन्हें यह देखना है की पढ़ाई हो रही है या नहीं और शिक्षक कैसा काम कर रहे हैं। 
  2. सहायक आयुक्त, नियमित रूप से स्कूलों में विजिट करेंगे, एवं देखेंगे की प्राचार्य ठीक प्रकार से कम कर रहे हैं या नहीं। 
  3. जिला स्तरीय कोर कमेटी, बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की समीक्षा करेगी। शिक्षकों की आवश्यकताओं पर विचार किया जाएगा। 
  4. पूरे कार्यक्रम की शासन स्तर पर समीक्षा की जाएगी। 
  5. यदि किसी स्कूल में शिक्षक की कमी है तो पास के स्कूल से शिक्षक को स्पेशल क्लास लेने के लिए बुलाया जाएगा। 
  6. कक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन होमवर्क दिया जाएगा। 
  7. आचार्य की जिम्मेदारी है कि वह एक्स्ट्रा क्लास संचालित करेंगे। 
  8. हर महीने 20 से 25 तारीख के बीच मासिक परीक्षा होगी।
  9. हर माह 25 से 30 तारीख के मध्य रिजल्ट के एनालिसिस के बाद कमजोर स्टूडेंट्स और उन्हें पढ़ाने के लिए टीचर्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
  10. हर माह 10 से 23 तारीख के बीच कमजोर स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस लगाई जाएंगी।
  11. महीने की 26 से 30 तारीख के बीच मासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर दोबारा कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित करना।
  12. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए दो एक्स्ट्रा क्लासेस एक से 25 तारीख तक चलाना।
  13. इसके बाद 25 से 30 दिसम्बर तक प्रीबोर्ड, अर्धवार्षिक और मासिक परीक्षा के आधार पर कमजोर स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
  14. जनवरी 2025 में एक्स्ट्रा क्लास के संचालन के साथ प्रतिदिन मॉडल टेस्ट लिया जाना। 

कुल मिलाकर एक पूरा सिस्टम बना दिया गया है। माना जा रहा है कि इस सिस्टम को फॉलो करने से बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट काफी हद तक सुधर जाएंगे। देखना यह है कि इस नए सिस्टम से सचमुच रिजल्ट में सुधार होता है अथवा डिपार्टमेंट में पॉलिटिक्स बढ़ जाएगी। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });