अतिथि शिक्षक ज्वॉइनिंग की लास्ट डेट बढ़ाई, DEO OFFICE खुले रहेंगे - BHOPAL SAMACHAR DPI

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की ओर से विधिवत आदेश जारी हो गया है और यह भी आदेशित किया गया है कि, अतिथि शिक्षकों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस खुले रहेंगे। 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश,भोपाल

अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल से समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूल मध्यप्रदेश के नाम जारी आदेश क्रमांक 158 दिनांक 16 अगस्त 2024 में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था हेतु अतिथि शिक्षक आमंत्रण की कार्यवाही दिनांक 17.08.2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त कार्यवाही हेतु तिथियों में 21.08.2024 तक की वृद्धि की जाती है। 

जिन विद्यालयों मे एजुकेशन पोर्टल पर शाला प्रभारी की जानकारी अपडेट नही है, ऐसे विद्यालयों मे जिला शिक्षा अधिकारी तत्काल शाला प्रभारियों की जानकारी को Education Portal के शाला प्रभारी प्रबंधन मॉड्यूल मे जाकर अपडेट करें। उक्त कार्य हेतु तथा उच्च पद प्रभार हेतु ज्वॉइनिंग के लिए दिनांक 17.08.2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुले रहेगे। 

इस पत्र के साथ एक सूची संलग्न करके जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है। 16 अगस्त की तारीख लिखी है परंतु इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस कहते हैं कि यह पत्र 17 तारीख को जारी किया गया है। विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!