कल का मौसम - 15 अगस्त को भारत में कहां कितनी बारिश होगी, यहां पढ़िए - WEATHER FORECAST

India Meteorological Department के सेटेलाइट से प्राप्त जानकारी के आधार पर भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने 25 राज्यों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि 15 अगस्त के दिन इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में भारी वर्षा होगी। 

INDIA 15 AUG WEATHER FORECAST 

पूर्वी राजस्थान, केरला एवं साउथ इंटीरियर कर्नाटक में मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा एवं चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर का क्षेत्र, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, हिमालय के किनारे वाले पश्चिम बंगाल, गंगा के तट वाले पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं उड़ीसा राज्यों में 15 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। 

भारत में मानसून की लास्ट लोकेशन 

  1. मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर वर्तमान में अब श्रीगंगानगर, नारनौल, चुर्क, जमशेदपुर, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।
  2. पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है।
  3. एक ट्रफ पूर्वोत्तर राजस्थान से होकर दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और गंगयीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है।
  4. दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान एवं संलग्न राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
  5. गुजरात के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है।
  6. पश्चिमी बांग्लादेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 1.5 और 4.5 किमी की ऊंचाई के मध्य सक्रिय है।
  7. रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक एक ट्रफ माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत है। 


IMD Satellite Images


विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!