यात्रियों को सुविधा और विकास के नाम पर रेलवे के अधिकारी मनमानी करते रहते हैं। मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के नाम पर कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। अब उनमें से कुछ ट्रेनों को बहाल कर दिया है।
कटनी-भुसावल एक्सप्रेस, इटारसी-भुसावल मेमू बहाल
1) गाड़ी संख्या 11115 (भुसावल - इटारसी मेमू) दिनांक 19.07.2024 से 21.07.2024 तक निरस्त थी जिसे बहाल कर दिया गया है।
2) गाड़ी संख्या 11116 (इटारसी - भुसावल मेमू) दिनांक 19.07.2024 से 21.07.2024 तक निरस्त थी जिसे बहाल कर दिया गया है।
3) गाड़ी संख्या 19013 (भुसावल - कटनी एक्सप्रेस) दिनांक 19.07.2024 से 21.07.2024 तक निरस्त थी जिसे बहाल कर दिया गया है।
4) गाड़ी संख्या 19014 (कटनी - भुसावल एक्सप्रेस) दिनांक 20.07.2024 से 21.07.2024 तक निरस्त थी जिसे बहाल कर दिया गया है।
रेलवे के अधिकारियों का कोई भरोसा नहीं है। कब कौन सी ट्रेन निरस्त कर देते हैं। इसलिए यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।