मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स से इलाके में 70 साल पहले किया गया अतिक्रमण आज हटा दिया गया। 6 पक्के मकान और दुकान बुलडोजर से तोड़ दिए गए। कांग्रेस पार्टी के नेता पीसी शर्मा ने इस कार्रवाई का विरोध किया और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की।
श्यामला हिल्स स्थित जहांनुमा होटल के सामने सरकारी जमीन पर 70 साल पहले अतिक्रमण कर लिया गया था। जब प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो धीरे-धीरे अतिक्रमण करने वाले लोगों ने पक्का निर्माण करवा लिया। अब यहां पर उनके घर और दुकान थी। किस प्रकार के टोटल 6 निर्माण चिन्हित किए गए और भोपाल नगर निगम द्वारा आज अचानक बुलडोजर की कार्रवाई कर दी गई। नगर निगम की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी थी। पीड़ित परिवारों ने कांग्रेस पार्टी से मदद मांगी। जब तक पीसी शर्मा मदद कर पाते तब तक उनके मकान और दुकान तोड़े जा चुके थे।
कार्रवाई का कांग्रेस के वार्ड-24 अध्यक्ष शोएब खान ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। खान ने बताया कि इन मकानों को नगर निगम और जिला प्रशासन ने बिना नोटिस दिए ही तोड़ दिया। पूर्व मंत्री शर्मा को सूचना दी गई। उन्होंने मोबाइल पर अधिकारियों से बात करके कार्रवाई को रुकवाया। हालांकि, तब तक ज्यादातर मकान-दुकानें तोड़ दी गई थी। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुआवजे की मांग उठाई है, क्योंकि इस जगह पर परिवार पिछले 70 साल से रह रहे थे।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।